Congress MLA Satish Sikarwar unique demand: मध्य प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब सीएम के चेहरे को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है, वहीं लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने वाले कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने बीजेपी आलाकमान से अनोखी मांग की है। सतीश सिकरवार का कहना है कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र में बीजेपी को अच्छी सफलता मिली है, आजादी के बाद से अब तक कोई भी मुख्यमंत्री ग्वालियर चंबल से नहीं बना है इसलिए इस बार सीएम का चेहरा राजमाता की जन्मस्थली ग्वालियर से होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- राहुल-सोनिया गांधी से नाखुश थे प्रणब मुखर्जी! पढ़िए पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने अपनी किताब में क्या-क्या खुलासे किए
कौन हो सीएम ?
सतीश सिकरवार ने बीजेपी नेतृत्व से मांग की है कि ग्वालियर चंबल के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया या नरेंद्र सिंह तोमर में से किसी एक को सीएम बनाया जाए, जिससे क्षेत्र को विकास की नई गति मिलेगी।
ग्वालियर चंबल क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार द्वारा सीएम बनाए जाने की मांग उठाने के बाद बीजेपी नेता बयान देने से बच रहे हैं, हालांकि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक मंत्री प्रधुम्न तोमर ने कहा कि वह सतीश सिकरवार के साहस को धन्यवाद देते हैं। तोमर का कहना है कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन बीजेपी में पार्टी नेतृत्व तय करता है कि सीएम कौन बनेगा।
उठ रही हैं अलग-अलग मांगे
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक की इस अनोखी मांग के साथ-साथ मध्य प्रदेश में सीएम चेहरे को लेकर भी अलग-अलग मांगें उठ रही हैं। बीजेपी ने इस बार भी मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया है, ऐसे में देखना होगा कि इस बार आखिरकार सीएम का चेहरा सामने आएगा या नहीं।
न्यूज 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के लिए ग्वालियर से करण मिश्रा की रिपोर्ट