Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के सागर में पहले चाचा और फिर भतीजी की मौत पर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जहां युवती के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, वहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मोबाइल से राहुल गांधी से बात करवाई। कल सुबह सीएम डॉ. मोहन यादव भी सुबह 8:30 बजे पीड़ित परिवार से मिलने सागर पहुंचेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना 25 मई की है। जब अंजना के चाचा राजेंद्र अहिरवार की पुरानी दुश्मनी को लेकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
26 मई को राजेंद्र अहिरवार का शव जब एंबुलेंस से घर लाया जा रहा था। उस दौरान अंजना अहिरवार साथ में मौजूद थीं। इसी दौरान चलती एंबुलेंस से गिरने से अंजना अहिरवार की मौत हो जाती है। अंजना अहिरवार की मौत के मामले में दो पक्ष सामने आ रहे हैं। एक पक्ष अंजना को एंबुलेंस से धक्का देकर फेंकने का आरोप लगा रहा है। वहीं, दूसरा पक्ष कह रहा है कि अंजना एंबुलेंस रोककर प्रदर्शन करना चाहती थी। लेकिन एंबुलेंस रोकी नहीं गई, तो वो कूद गई।
मध्य प्रदेश में एक दलित बहन के साथ घटी ये घटना दिल दहला देने वाली है। भाजपा के लोग संविधान के पीछे इसलिए पड़े हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश की महिलाएं, दलित, आदिवासी, पिछड़े सम्मान के साथ जीवन जिएं, उनकी कहीं कोई सुनवाई हो।
दिल्ली में पहलवान बहनें हों, हाथरस-उन्नाव की… https://t.co/KVqxXQPfuC
---विज्ञापन---— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 27, 2024
क्या है सागर की पूरी घटना
अगस्त 2023 में अंजना अहिरवार से छेड़छाड़ की घटना से विवाद की शुरुआत हुई। अंजना ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की घटना का मामला दर्ज करवाया। आरोपियों ने दर्ज एफआईआर को वापस लेने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया। अगस्त 2023 को अंजना अहिरवार के भाई की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिटाई के वक्त अंजना की दादी बचाने गई, उसे भी निर्वस्त्र कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने 9 नामजद सहित चार अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया था।
इसी मामले में मृतक राजेंद्र अहिरवार और मृतका अंजना अहिरवार गवाह थे। मामले में करीब एक साल बाद मृतक के चाचा को समझौते के लिए दबाव बनाया गया। समझौते के लिए एक जगह बुलाया गया, वहां दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसमें गवाही नहीं देने को लेकर राजेंद्र अहिरवार की हत्या कर दी गई। जबकि खौफजदा अंजना ने भी आत्महत्या कर ली। सागर की घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि मध्यप्रदेश में दलित बहन के साथ हुई घटना दिल दहलाने वाली है।