---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश पुलिस ने दबोचा फर्जी फौजी, भर्ती में शामिल होने आया तो खुला राज, शादी भी झूठ बोलकर रचाई

Reality Of Fake Soldier Used To Wear Uniform To Impress People: जबलपुर के मिलिट्री एरिया सेना ने कल आर्मी की वर्दी के एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह लोगों को इंप्रेस करने के लिए आर्मी की वर्दी पहन कर खुद को आर्मी मैन बताता था।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 26, 2023 16:35
Share :

Kumar Inder

Reality Of Fake Soldier Used To Wear Uniform To Impress People: मध्यप्रदेश के जबलपुर के मिलिट्री एरिया सेना ने कल आर्मी की वर्दी के एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ लगातार जारी है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह लोगों को इंप्रेस करने के लिए आर्मी की वर्दी पहन कर खुद को आर्मी मैन बताता था। साथ ही उसने अपनी पत्नी को आर्मी मैन बताकर शादी की थी। पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति बिहार का रहने वाला है और जबलपुर में ओमती थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रह रहा था। आरोपी युवक मजदूरी का काम करता है।

---विज्ञापन---

 आर्मी की भर्ती में शामिल होने आया था आरोपी

पकड़े गए आरोपी का नाम ओसी साहब है जो बिहार के कैमूर का रहने वाला है, आरोपी के पिता का नाम इलियास अली है, आरोपी कुछ समय पहले जबलपुर में आर्मी की भर्ती में शामिल होने के लिए आया था लेकिन दौड़ में फेल हो जाने के कारण वह आर्मी में भर्ती नहीं हो पाया, इसके बाद से वह अपने गांव में खुद को आर्मी मैन बताने लगा और अपने झूठ को छुपाने के लिए वह आर्मी की भर्ती में गांव के लोगों को फोटो भी भेजता था। आरोपी ने खुद को आर्मी मैन बताकर शादी भी की थी, अपने इसी झूठ को सच साबित करने के लिए वो इसी तरह आर्मी की वर्दी पहना रहता था।

---विज्ञापन---

उर्दू में लिखा लेटर बरामद किया

आरोपी के पास से दूसरों के आधार कार्ड और आईडी भी मिले हैं, यही नहीं उसके पास से कुछ ऊर्दू के लेटर भी बरामद किए गए हैं। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। आरोपी का मोबाइल खंगाला गया है, जांच में सामने निकलकर आया कि आरोपी की कुछ मुस्लिम महिला से व्हाट्सएप चैट के जरिए बातचीत हो रही थी। पकड़े गए आरोपी का बैंक अकाउंट भी खगांला गया। लेकिन इसमें अब तक कोई बड़ा ट्रांजैक्शन सामने नहीं आया है।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 26, 2023 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें