Rajasthan VIP Culture: राजस्थान में VIP कल्चर को लेकर सीएम भजन लाल शर्मा का सबसे बड़ा फैसला सामने आया है। जहां उन्होंने VIP कल्चर खत्म करने का ऐलान कर दिया है। यानी वह आम आदमी की तरह ही सड़क पर घूमेंगे और सिग्नल पर रूकेंगे भी। अब सवाल उठ रहा है कि क्या एमपी और छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह का बड़ा फैसला सामने आएगा?
सीएम के इस फैसले से अब जनता को भी बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि VIP मूवमेंट की वजह से काफी टाइम पहले ही रास्ते बंद कर दिए जाते थे। जिस कारण लंबा जाम लग जाता था और लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। राजस्थान के सीएम के इस फैसले के बाद एमपी और छत्तीसगढ़ के VIP कल्चर को लेकर बहस शुरू हो गई है और सवाल उठ रहा है कि क्या एमपी और छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह का बड़ा फैसला सामने आएगा? क्योंकि VIP मूवमेंट के चलते आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
एमपी-छत्तीसगढ़ में भी खत्म कर दिया जाएगा VIP कल्चर ?
आपको बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने VIP कल्चर पर ब्रेक लगा दिया है। अब वहां VIP का काफिला आम जनता की तरह ही रेड लाईट पर रूका करेगा। पहले ऐसा नहीं होता था जिस वजह से बड़ा जाम लग जाता था और लोगों को काफी देर तक कड़ी धूप में या कभी-कभी तो बारिश के बीच भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
अब इस फैसले के बाद सवालों का दौर शुरू हो गया है क्योंकि जैसे राजस्थान में भाजपा सरकार है वैसे ही छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है। अब छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी ये सवाल उठने लगे हैं कि यहां पर भी क्या राजस्थान की तर्ज पर ही फैसला लिया जा सकता है? क्या यहां पर भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी राजस्थान की तरह VIP कल्चर खत्म कराया जा सकता है।