---विज्ञापन---

BJP में वापसी कर सकते हैं प्रीतम लोधी, इस दिग्गज नेता ने दिए संकेत

MP News: बीजेपी से निष्कासित किए गए प्रीतम लोधी की फिर से बीजेपी में वापसी हो सकती है। क्योंकि तीन मार्च को शिवपुरी जिले के पिछोर में एक बड़ा कार्यक्रम होना है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। ऐसे में इस बात के संकेत मिल रहे हैं […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 27, 2023 18:58
Share :
Pritam Lodhi can return to BJP
Pritam Lodhi can return to BJP

MP News: बीजेपी से निष्कासित किए गए प्रीतम लोधी की फिर से बीजेपी में वापसी हो सकती है। क्योंकि तीन मार्च को शिवपुरी जिले के पिछोर में एक बड़ा कार्यक्रम होना है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। ऐसे में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि प्रीतम लोधी वापसी कर सकते हैं। बता दें कि प्रीतम लोधी ब्राहम्णों और कथावाचकों पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए थे।

VD शर्मा ने दिए संकेत

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रीतम लोधी बीजेपी में वापसी करने वाले हैं। इस पर वीडी शर्मा ने कहा कि ‘बीजेपी बड़ा दल है। अगर लोगों को लगता है कि मैं पार्टी में रहकर समाज और देश के लिए कुछ कर सकता हूं, तो ऐसे लोगों का स्वागत है।’ जिससे इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि वह जल्द ही पार्टी में वापसी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

लोधी ने भी दिए वापसी के संकेत

खास बात यह है कि वीडी शर्मा के अलावा प्रीतम लोधी ने भी बीजेपी में वापसी के संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि अगर जनता कहेगी कि पार्टी में शामिल हो हो जाओ तो वह वापसी कर सकते हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी उनकी बात हुई है। लेकिन पार्टी में वापसी का फैसला जनता को करना है। बता दें कि प्रीतम लोधी पिछोर से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। ऐसे में यहां 3 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को लेकर गहमागमी शुरू हो गई है।

दरअसल, प्रीतम लोधी ने ब्राहम्णों और कथावाचकों पर विवादित बयान दिया था। जिस पर प्रदेश के सियासी गलियारों में जमकर हल्ला मचा था। बाद में बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। लेकिन अब चुनावी साल में उनकी वापसी की चर्चा तेज हो गई हैं। बता दें कि प्रीतम लोधी सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रिश्तेदार भी हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Feb 27, 2023 06:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें