PM Modi Shahdol Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब एक जुलाई को शहडोल के दौरे पर आएंगे। उनके दौरे को लेकर नई तारीख तय हो गई है। वे एक जुलाई को शहडोल के पकरिया और लालपुर में कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी है।
इससे पहले पीएम मोदी 27 जून को भोपाल के अलावा शहडोल के दौरे पर भी जाने वाले थे। लेकिन पीएम मोदी का शहडोल दौरा भारी बारिश की चेतावनी के बाद रद्द कर दिया गया है। भोपाल में मंगलवार को होने वाला रोड शो भी रद्द कर दिया गया है।
कल 27 जून को स्थगित हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के शहडोल दौरे के आगमन की आगामी तिथि तय हो गई है।
अब प्रधानमंत्री श्री मोदी जी 1 जुलाई 2023 को दोपहर 3 बजे शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे: CM
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 26, 2023
कार्यक्रम रद्द हुआ तो शिवराज बोले- निराश न हों लोग
सीएम शिवराज ने सोमवार की दोपहर बताया कि कल 27 जून को भारी बारिश की संभावनाओं के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल के लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है, भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो यह प्रधानमंत्री चाहते हैं, इसलिए भारी बारिश की संभावनाओं के चलते आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसलिए यह दौरा स्थगित किया जा रहा है। हालांकि सीएम ने कहा कि ये दौरा कैंसिल नहीं हुआ है। जनता निराश ना हो प्रधानमंत्री जरूर आएंगे इसकी तारीख तय कर ली गई है। लेकिन भोपाल का दौरा यथावत रहेगा।
शहडोल का था ये प्रोग्राम
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शहडोल के लालपुर और पकरिया गांव जाने वाले थे, भोपाल के बाद पीएम को शहडोल जाना था। जहां उन्हें वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान गौरव यात्रा का समापन करना था और साथ ही 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड धारकों को वितरण कार्यक्रम भी था।
इसके अलावा प्रधानमंत्री सिकल एनीमिया कन्ट्रोल मिशन कार्यक्रम में भी शामिल होने वाले थे, जबकि प्रधानमंत्री पकरियां गांव में पहुंचकर जनजाति समुदाय के लोगों के साथ संवाद और भोजन भी करते। लेकिन फिलहाल ये दौरा रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में सिख हकीम की हत्या: भारत ने हाई कमीशन के अफसर को किया तलब, मांगी जांच रिपोर्ट