Madhya Pradesh: डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे (PhonePe) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर पर कांग्रेस को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। दरअसल, कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूरे भोपाल में पोस्टर लगवाए थे। पोस्टर में कांग्रेस की ओर से डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe का लोगो इस्तेमाल किया गया था। इसे लेकर फोनपे ने आपत्ति जताई है।
ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास दीवारों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि वाले ‘फोनपे सीएम’ के पोस्टर चिपकाए गए। एक बीजेपी कार्यकर्ता ने शिकायत दी है कि उनकी पार्टी को बदनाम किया जा रहा है और उसके आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
Madhya Pradesh | | 'PhonePe CM' posters featuring CM Shivraj Singh Chouhan pasted on the walls near Gwalior railway station
A BJP worker has given a complaint that his party is being defamed and based on that a case has been registered against an unknown person and investigation… pic.twitter.com/SOxzrFfFbM
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 29, 2023
चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान पर पैसे के बदले में काम करवाने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री चौहान के चेहरे वाले क्यूआर कोड वाले पोस्टर में लिखा है, “50% लाओ, फोनपे काम कराओ (अपना काम कराने के लिए 50% कमीशन का भुगतान करें)”।
पूरे मध्य प्रदेश में शिवराज के भ्रष्टाचार का पोस्टर लगा है।
पोस्टर पर लिखा है 👇
50% लाओ, फ़ोन पे काम कराओ pic.twitter.com/0eoU8mpJoG
— INC TV (@INC_Television) June 27, 2023
PhonePe ने ट्विटर पर पोस्टरों को लेकर जताई आपत्ति
PhonePe ने सोमवार को ट्विटर पर पोस्टरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उसके लोगो को पोस्टरों से हटा दिया जाना चाहिए। कंपनी ने किसी भी तीसरे पक्ष, चाहे वह राजनीतिक हो या गैर-राजनीतिक अपने ब्रांड लोगो के अनधिकृत उपयोग पर आपत्ति जताई है।
कंपनी के ट्वीट में लिखा गया कि फोनपे किसी भी तीसरे पक्ष की ओर से अपने ब्रांड लोगो के अनधिकृत उपयोग पर आपत्ति जताता है, चाहे वह राजनीतिक हो या गैर-राजनीतिक। हम किसी भी राजनीतिक अभियान या पार्टी से संबद्ध नहीं हैं। फोनपे लोगो हमारी कंपनी का एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है। बौद्धिक संपदा का कोई भी अनधिकृत उपयोग PhonePe के अधिकार कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित करेंगे। हम विनम्रतापूर्वक @INCMP से हमारे ब्रांड और लोगो वाले पोस्टर हटाने का अनुरोध करते हैं।
PhonePe objects to the unauthorized usage of its brand logo, by any third party, be it political or non-political. We are not associated with any political campaign or party.
— PhonePe (@PhonePe) June 26, 2023
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस कर्नाटक चुनाव में भी कांग्रेस ने तत्कालीन सीएम बसवाराज बोम्मई के खिलाफ 40 परसेंट कमीशन वाले पोस्टर लगाए थे जिसमें क्यूआर कोड पर बोम्मई का चेहरा लगा था।