---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Narmadapuram Road Accident: डंपर से टकराई यात्री बस, बच्चे सहित कुल 40 लोग घायल

नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां नर्मदापुरम से बैतूल की तरफ जा रही सवारी बस एवं डंपर की हाईवे पर भिड़ंत हो गई। हादसा प्लेटिनम रिसोर्ट के सामने बुधवार की शाम को हुआ है। इस दुर्घटना में बस और डंपर चालक सहित 40 लोग घायल हो गए हैं। JCB […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Nov 9, 2022 20:00

नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां नर्मदापुरम से बैतूल की तरफ जा रही सवारी बस एवं डंपर की हाईवे पर भिड़ंत हो गई। हादसा प्लेटिनम रिसोर्ट के सामने बुधवार की शाम को हुआ है। इस दुर्घटना में बस और डंपर चालक सहित 40 लोग घायल हो गए हैं।

JCB की मदद से चालक का किया रेस्क्यू

टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि डंपर चालक स्टेयरिंग में फंस गया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे चालक को जेसीबी की मदद से पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाला। घायलों सहित गंभीर हालत में ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

---विज्ञापन---

नर्मदापुरम से इटारसी होते हुए बैतूल जा रही बस क्रमांक एमएच04जी 9451 और इटारसी की तरफ से नर्मदापुरम जा रहे डंपर क्रमांक एमपी05जी8109 की प्लेटिनम रिसोर्ट के सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा शाम करीब 4.15 बजे की बताई जा रही है। बस में करीब 50 यात्री सवार थे।

घायलों में बच्चे भी शामिल

इनमें तीन बच्चों सहित 37 लोग घायल हुए हैं। यात्रियों के सिर, हाथ और पांव में चोटें आई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेह चौहान, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी मौके पर पहुंच गए थे। घायलों को 108 एंबुलेंस से इटारसी के सरकारी अस्पताल पहुंचा गया।

---विज्ञापन---

ये है घायलों की पहचान

इस हादसे में गोविंद कुमार राजस्थान, सुंदर लाल मेहरागांव, बबलू नोदा राजस्थान, निरंजन नोदा गुना, शुभम चौहान महाराष्ट्र, बबलू नोदा राजस्थान, रवींद्र शाह जिला बैतूल, मुन्नीलाल बैतूल, संजय चौहान बैतूल, कुसुम बाई, गोमती पूरा सुखतवा, पार्वती कोठी बाजार नर्मदापुरम, सुरेश बाथरे, सरदार नगर, इमारत लाल कलमेसरा, कैलाश यादव कलमेसरा, प्रभुलाल राजस्थान, गुलाब सहेली केसला, भैयालाल जिला सीहोर, रविशंकर यादव दीवान कॉलोनी।

जीजा बाई यादव दीवान कालोनी इटारसी, श्यामल विश्वास चोपना, कलावती सैनी बालाजी मंदिर इटारसी, कंचन बाथरी इटारसी, हितु मालवीया (7) बैतूल, भारती, पार्थ मालवीय (8), विक्की मालवीया बैतूल, अमीर घोराघोगरी, लखन लाल जिला रायसेन, बसंत उइके बुदनी, तुलसी वर्मा बंगाली कालोनी खेड़ा, भागीरथ केवट सरदार नगर शाहगंज, सोनम चोरे गरीबी लाइन इटारसी, रामगोपाल सहेली केसला, उमंग रैकवार (7) गरीबी लाइन है,सभी घायलों को इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

First published on: Nov 09, 2022 08:00 PM

संबंधित खबरें