---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MPPSC 2023 Final Result Out: MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, पन्ना के अजीत मिश्रा बने टॉपर

MPPSC 2023 Final Result Out: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में पन्ना के अजीत मिश्रा ने टॉप किया है, जबकि भुवनेश चौहान दूसरे और सागर के यशपाल स्वर्णकार तीसरे स्थान पर रहे. टॉप 10 में तीन महिलाएं शामिल हैं. मार्च 2024 में आयोजित परीक्षा के लिए 7 जुलाई से 18 अगस्त 2025 तक इंटरव्यू हुए थे. टॉपर अजीत मिश्रा पहले से ही मैहर में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Nov 8, 2025 22:42
MPPSC
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग

MPPSC 2023 Final Result Out: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परीक्षा मार्च 2024 में 229 पदों के लिए आयोजित की गई थी और इसके लिए 7 जुलाई से 18 अगस्त 2025 तक इंटरव्यू हुए थे. पन्ना के अजीत मिश्रा टॉपर बने हैं. टॉप 10 में से 3 महिलाएं हैं और टॉप 5 में सभी पुरुष शामिल हैं.

भुवनेश चौहान दूसरे नंबर पर तो सागर के यशपाल स्वर्णकार ने तीसरा स्थान हासिल किया. दमोह के अभिषेक जैन डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुए हैं. MPPSC 2023 के टॉपर अजीत कुमार मिश्रा पहले से ही मैहर में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे. तीन-चार महीने पहले ही उनकी पोस्टिंग हुई थी और वे कलेक्टर कार्यालय में ड्यूटी करते थे.

---विज्ञापन---

अजीत मिश्रा के पिता किसान हैं और मां हाउसवाइफ हैं. 2022 में अजीत मिश्रा को पहली बार सफलता मिली थी, तब उनका चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ था. 2024 में, उनका चयन सहायक निदेशक वित्त के पद पर हुआ था.

टॉपर की लिस्ट

  1. अजीत कुमार मिश्रा
  2. भूपेश चौहान
  3. यशपाल स्वर्णकार
  4. अभिषेक जैन
  5. अनुराग गुर्जर
  6. प्रिया अग्रवाल
  7. अषिता राय
  8. सूरज सिंह
  9. कल्याण सिंह
  10. अदिति जैन
  11. अंकिता
  12. मोना थांगे
  13. आरती गुप्ता
  14. नरेंद्र सिंह मेवाड़ा
  15. अक्षांश श्रीवास्तव
  16. पंकज परमार
  17. सिद्धार्थ मेहता
  18. अरुण मालवीय
  19. रानी अहिरवार
  20. रश्मि कुशरे

यहां देखें परिणाम की लिस्ट

जानकारी के अनुसार, अजीत मिश्रा का यह चौथा प्रयास था. अजीत ने इंदौर के होलकर कॉलेज से बीएससी की डिग्री प्राप्त की है. वे लगातार परीक्षा देते रहे और सफलता हासिल करते हैं. अब उन्होंने MPPSC परीक्षा टॉप की है.

बता दें कि एमपी हाईकोर्ट का फैसला आने के 35 घंटे के अंदर ही राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 में 229 पदों के लिए हुई थी, जिसमें कुल 197 अभ्यर्थियों ने परीक्षा हासिल की है. पुलिस विभाग में कुल 19 पदों से में केवल 6 पद महिलाओं के लिए आरक्षित थे, लेकिन उन्होंने योग्यता के बल पर 13 पदों पर चयन पाया.

First published on: Nov 08, 2025 09:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.