---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP Weather: मध्य प्रदेश में फिर बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बरसात की संभावना

MP Weather: मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। हालांकि कल के दिन बारिश से राहत मिली थी। लेकिन अब एक बार फिर मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिससे किसानों की चिंता फिर बढ़ […]

Author Edited By : Arpit Pandey
Updated: Mar 22, 2023 11:49
mp weather update
mp weather update

MP Weather: मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। हालांकि कल के दिन बारिश से राहत मिली थी। लेकिन अब एक बार फिर मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिससे किसानों की चिंता फिर बढ़ गई है।

23 से 25 मार्च के बीच बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 23 से 25 मार्च के बीच बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि 23 से 24 मार्च के बीच बारिश का एक दौर फिर आने की संभावना है, जिसका ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल अंचल में देखने को मिल सकता है। हालांकि बुधवार को ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहने की पूरी संभावना है, लेकिन उसके बाद बारिश होने के चांस थे।

---विज्ञापन---

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 23 से 25 मार्च के बीच कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिसमें ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, कटनी, जबलपुर में बारिश की संभावना जताई गई है। यानि आने वाले दो दिनों में यहां बारिश हो सकती है।

बारिश से फसलों को नुकसान

बता दें कि बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान फसलों को हुआ है। मध्य प्रदेश में 25 से ज्यादा जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, चना, सरसों की फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं। कल अधिकतर जिलों में तो मौसम साफ रहा, लेकिन कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ-साथ बूंदाबांदी भी देखी गई। ऐसे में अब एक बार फिर बारिश की संभावना ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

---विज्ञापन---
First published on: Mar 22, 2023 11:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.