MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी जारी है। राजधानी भोपाल में भी सुबह से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। ग्वालियर चंबल के शिवपुरी जिले में अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां तीन इंच से ज्यादा पानी गिर गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
एमपी में मॉनसून की दस्तक के बाद भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के 12 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, इसके अलावा 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने गुना, राजगढ, शिवपुरी, निवाडी, अशोक नगर, पन्ना, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, मंदसौर जिलों में अति भारी बारिश की संभावना है।
इसी तरह से श्योपुर, भोपाल, दतिया, मुरैना, रायसेन, भिण्ड, ग्वालियर, विदिशा, अलीराजपुर, उमरिया, झाबुआ, बडवानी, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, रतलाम, नरसिंहपुर, आगर, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी और कटनी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
भोपाल में प्रशासन अलर्ट
वहीं बीती रात से ही राजधानी भोपाल में भी तेज बारिश का दौर जारी है। जिससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बन सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन ने राजधानी में बाढ़ नियंत्रण कक्ष को एक्टिव किया है। प्रशासन ने बताया कि 15 अक्टूबर तक 24 घंटे बाढ़ नियंत्रण कक्ष काम करेगा। बता दें कि फायर ब्रिगेड स्टेशन फतेहगढ़ में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। वहीं भोपाल जिले में बाढ़ और अतिवृष्टि से निपटने के लिए टीम भी तैनात रहेगी। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह भी दी है।