---विज्ञापन---

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना, BJP का पलटवार, जानिए पूरा मामला

MP Politics: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दो लोगों को आपसी विवाद में अनुसूचित जाति के एक युवक के चेहरे पर मल लगाने की घटना सामने आई है। जिस पर एमपी की सियासत गरमाती नजर आ रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मामले में ट्वीट कर शिवराज सरकार पर […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 24, 2023 12:41
Share :
mallikarjun kharge, amit shah, mallikarjun kharge letter, Lok Sabha, Opposition no-confidence motion, PM Modi, Indian National Developmental Inclusive Alliance, INDIA, Manipur Issue
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। -फाइल फोटो

MP Politics: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दो लोगों को आपसी विवाद में अनुसूचित जाति के एक युवक के चेहरे पर मल लगाने की घटना सामने आई है। जिस पर एमपी की सियासत गरमाती नजर आ रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मामले में ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। जिस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।

खड़गे ने किया ट्वीट

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा ‘मध्य प्रदेश में एक महीनें में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। NCRB Report (2021) के मुताबिक भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है। आदिवासियों के ख़िलाफ़ सबसे अधिक अपराध हुए है, हर दिन 7 से ज्यादा अपराध हुए।’

---विज्ञापन---

‘मध्य प्रदेश के हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूंट पी रहे हैं। भाजपा का ‘सबका साथ’, केवल विज्ञापनों में सिमटकर, एक दिखावटी नारा और PR Stunt बनकर रह गया है ! भाजपा, हर दिन बाबासाहेब अंबेडकर जी के सामाजिक न्याय के सपने को चूर-चूर कर रही है। हम मांग करते हैं कि छतरपुर जिले की इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो।’

बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों पर बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने पलटवार किया। उन्होंने कहा ‘खड़गेजी को दलितों पर होने वाले अत्याचारों की जानकारी नहीं है, दलितों पर कहां अत्याचार हो रहे इसकी जानकारी नहीं है, उन्हें नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट देखना चाहिए। दलितों पर अत्याचार, दलित महिलाओं के साथ बलात्कार सबसे अधिक राजस्थान में हो रहे हैं। अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र झारखंड और छत्तीसगढ़ में नहीं बन रहे है। ममता बनर्जी के राज्य में तीन हजार दलितों के मकान जलाए गए। यह सब जानकारी खड़केजी को एकत्रित करना चाहिए।

---विज्ञापन---

यह है पूरा मामला

मामला छतरपुर जिले के विकोरा गांव का बताया जा रहा है। जहां पर गांव के ही दो मित्रो में मजाक-मजाक में विवाद हो गया, विवाद इतना बड़ा कि अनुसूचित जाति के युवक पर मैला फेंक दिया गया। जिसकी शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

दरअसल, बताया जा रहा है कि गांव में मनरेगा के तहत नाली निर्माण का काम चल रहा था। तभी पीड़ित ने आरोपी के ऊपर थोड़ा सा गिरीस लगा दिया। जिससे गुस्साए आरोपी ने युवक के ऊपर मेला लगा दिया। जिसके बाद दोनों में गाली-गलोच शुरू हो गई। मामला शांत होने के बाद पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 24, 2023 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें