MP News: पुलिस का काम लोगों को सुरक्षा देना होता है, लेकिन जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं होगी तो फिर क्या होगा। कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश में हो रहा है। जहां एक बीजेपी नेता के भाई ने एक ASI का ही अपहरण कर लिया। ASI ने बीजेपी नेता के भाई की कार को रोका था, लेकिन वह उसी कार में ASI को किडनैप करके ले गया। जिसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
और पढ़िए –बाइक चोर को पकड़ने गई थी मथुरा पुलिस… आरोपी के साथ खड़े हो गए इतने लोग कि फिर…
सागर जिले के गौरझामर थाने की घटना
दरअसल, पूरा मामला सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, मामला 10 जनवरी की रात का है, एएसआई रामलाल अहिरवार रात के वक्त गौरझामर बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे थे, तभी एक कार तेजी से आई , कार में जोर-जोर से पुलिस का सायरन बज रहा था, जिसके बाद एएसआई अहिरवार ने मौके पर पहुंचकर कार चला रहे शख्स चंद्रहास उर्फ हल्लू दांगी को समझाया कि वह पुलिस का सायरन न बजाए, लेकिन एएसआई के बार-बार रोकने के बाद भी नहीं माना और उल्टा पुलिस को ही धमकाने लगा।
ASI को अगवा कर लिया
जब दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा तो आरोपी ने ASI को उसी कार में अगवा कर लिया और शहर से बाहर ले गया। हालांकि ASI के साथ जो अन्य पुलिसकर्मी साथ ते उन्होंने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी चंद्रहास दांगी ASI को बरकोटी गांव ले गया, जहां उनके साथ मारपीट की गई और बाद में उन्हें मौके पर छोड़कर भाग गया। वहीं पीछे से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ASI को वापस कार में बिठाया और थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
और पढ़िए –Rajasthan News : प्रदेश में सात नए जिले और तीन संभाग बनाने की तैयारी, कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
BJP नेता का भाई है आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी चंद्रहास दांगी सागर जिले के बीजेपी नेता राजकुमार बरकोटी का भाई है, राजकुमार बरकोटी सागर जिले के जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि इनकी पतनी केसली जनपद की अध्यक्ष रह चुकी हैं। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी चंद्रहास दांगी नशे का आदी है, वह सागर जिले क मकरोनिया में रहता है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
ASI ने बताया पूरा मामला
घटना के बाद ASI रामलाल अहिरवार ने बताया कि आरोपी चंद्रहास दांगी थाने अपनी कार से आया था, वह लगातार पुलिस का सायरन बजा रहा था, इस पर मैं साथी ASI चंद्रभान पांडेय, आरक्षक प्रवेश और प्राइवेट ड्राइवर पुष्पेंद्र के साथ गाड़ी लेकर पहुंचा, तो अतिशय ढाबे के पास कार खड़ी मिली। जब आरोपी से सायरन बजाने के बारे में पूछा तो उसने अचानक से मुझे कार में बिठा लिया। इस दौरान रास्ते में धमकी भी दी कि तुझे देख लूंगा। बरकोटी गांव तक वह मुझे ले गया, उसके बाद पुलिस की गाड़ियां आती देख वह मौके पर मुझे छोड़कर भाग गया।’ फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें