---विज्ञापन---

MP में सालों से शहरों में जमें शिक्षकों को गांवों में भेजने की तैयारी, जानिए कब से शुरू होगी ट्रांसफर पॉलिसी

MP News: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही प्रदेश में ट्रॉसफर पॉलिसी की शुरुआत करने जा रहा है। लेकिन इस बार शिक्षकों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी गुड और बेड न्यूज दोनों तरह की है। इस पॉलिसी को जल्द ही लागू किया जाएगा। जिसमें कुछ नए प्रावधान भी होने वाले हैं। 15 जून से होंगे […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 22, 2023 18:29
Share :
mp news transfer policy of teachers
mp news transfer policy of teachers

MP News: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही प्रदेश में ट्रॉसफर पॉलिसी की शुरुआत करने जा रहा है। लेकिन इस बार शिक्षकों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी गुड और बेड न्यूज दोनों तरह की है। इस पॉलिसी को जल्द ही लागू किया जाएगा। जिसमें कुछ नए प्रावधान भी होने वाले हैं।

15 जून से होंगे तबादले

मध्य प्रदेश में शिक्षकों के तबादले 15 जून से होने वाले हैं। लेकिन इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने कुछ प्रावधान किए हैं। बताया जा रहा है कि जो शिक्षक सालों से शहरों के सरकारी स्कूलों में जमे हैं, उन्हें इस बार गांवों में ट्रांसफर किया जाएगा। क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग ने शहरों के स्कूलों में सालों से जमें शिक्षकों को गांव भेजने की तैयारी कर ली है। स्कूल शिक्षा विभाग के इस फैसले की वजह गांवों में शिक्षा व्यवस्था ठीक करने से उद्देश्य से है।

---विज्ञापन---

बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी को लागू करने के लिए अधिकारियों को भी टास्क दिए हैं। पहले भी इसी लागू करने की चर्चा होती रही है। लेकिन किसी न किसी वजह से इसमें देरी हो जाती थी। लेकिन अब ट्रांसफर पॉलिसी लगभग बनकर तैयार हो गई है। ऐसे में इसे 15 जून से मध्य प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

ऑनलाइन होंगे आवेदन

बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पदों पर प्रभार देने के चलते ट्रॉसफर पॉलिसी में देरी हो रही थी। पहले यह प्रक्रिया 31 मार्च से 15 मई के बीच पूरी होनी थी। लेकिन अब वरिष्ठ पदों पर प्रभार के बाद न्यू ट्रासंफर पॉलिसी के तहत ही ट्रांसफर किए जाएंगे। इन पदों के लिए सभी आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: May 22, 2023 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें