---विज्ञापन---

सिंगरौली पहुंचे राजनाथ सिंह, मिली बड़ी सौगात, रक्षामंत्री और CM ने दोना पत्तल में किया भोजन

MP News: सिंगरौली पहुंचे केंद्रीय मंत्री रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सिंगरौली को बड़ी सौगात दी। दोनों नेताओं ने आवासहीनों को पट्टे सौंपे और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत रीवा संभाग के 7 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सिंगल क्लिक […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 23, 2023 10:59
Share :
cm shivraj rajnath singh
cm shivraj rajnath singh

MP News: सिंगरौली पहुंचे केंद्रीय मंत्री रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सिंगरौली को बड़ी सौगात दी। दोनों नेताओं ने आवासहीनों को पट्टे सौंपे और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत रीवा संभाग के 7 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से बैंक खातों में ट्रांसफर की।

वहीं सिंगरौली को मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिग कॉलेज, सीएम राइज स्कूल, माइनिंग सहित आरओबी के करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने आवासहीन लोगों को पट्टे सौंपते हुए उनसे मुलाकात की भी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Monkey Attack: अलीगढ़ में बंदरों ने युवक को दूसरी मंजिल से नीचे फेंका! सिर के बल गिरा और… Video

421 एकड़ जमीन गरीबों को बांटी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ‘हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। आज 421 एकड़ जमीन सिंगरौली में वितरित की। प्रदेश के सभी गरीबों को रहने की जमीन उपलब्ध कराने हेतु हम कटिबद्ध हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि ‘ मध्यप्रदेश की धरती में 3 करोड़ आयुष्मान कार्ड बने हैं। गरीब का केवल सरकारी नहीं प्राइवेट हॉस्पिटल में भी ₹500000 तक का इलाज फ्री में किया जाएगा। यह सरकार नहीं गरीबों की जिंदगी बदलने का अभियान है।’

---विज्ञापन---

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता… कांग्रेस झूठ बोलती रहती है। कमलनाथ जी फिर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। सवा साल जब इनकी सरकार आई थी, तो क्या किसी को बेरोजगारी भत्ता मिला था?। लेकिन हमारी सरकार लोगों के हितों में काम करती है।

और पढ़िए –प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में CM योगी बोले- UP के 4 शहरों में होंगे G20 के कार्यक्रम, ये मौका न चूकें…

राजनाथ सिंह ने की सीएम शिवराज की तारीफ

वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि ‘सत्ता के लिए जनता का विश्वास जरूरी होता है। जनता की मोहब्बत हासिल करना सबसे जरूरी होता है। जैसा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। हम भारतवासी किसी से भी भेदभाव नहीं करते हैं। लेकिन कांग्रेस के लोग बदनाम करने में लगे हुए हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं बहनों-भाइयों क्या यह नेता लोगों के बीच में नफरत फैला रहे हैं? कहां उन्होंने नफरत फैलाई। सारी दुनिया में कांग्रेस के लोग भारत को बदनाम कर रहे हैं। उन्हें जवाब दिया जाना चाहिए।’

दोनों नेताओं ने दोना पत्तल में खाया खाना

वहीं आवासहीनों को पट्टे सौंपने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक साथ बैठकर दोना पत्तल में खाना खाया, इस दौरान जिन लोगों को जमीनों के पट्टे सौंपे गए उनसे भी दोनों नेताओं ने बातचीत की। बता दें कि राजनाथ सिंह सुबह सिंगरौली पहुंचे जहां सीएम शिवराज सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 22, 2023 06:36 PM
संबंधित खबरें