---विज्ञापन---

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में CM योगी बोले- UP के 4 शहरों में होंगे G20 के कार्यक्रम, ये मौका न चूकें…

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत दोनों उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए। इनके अलावा पूरे प्रदेश के 700 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 23, 2023 11:03
Share :
CM Yogi Adityanath

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत दोनों उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए। इनके अलावा पूरे प्रदेश के 700 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में भाजपा सांसद और विधायक भी पहुंचे।

और पढ़िए –रिपोर्ट: रांची की आदिवासी युवतियों में आखिर क्यों बढ़ रहा शादी से पूर्व वर्जिनिटी सर्जरी का प्रचलन?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रखा राजनीतिक प्रस्ताव

इस दौरान पार्टी ने आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा की। साथ ही अब तक हुए कार्यों की समीक्षा हुई। भाजपा यूपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को मीडिया को बताया कि बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।

जी20 की तैयारियों को लेकर सीएम ने बताई रूपरेखा

उनके अलावा बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि ‘मोदी हैं तो मुमकिन है’ का नारा आज वैश्विक नारा बन गया है। भारत इस वर्ष G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। उत्तर प्रदेश के चार शहरों लखनऊ, आगरा, वाराणसी और गौतम बुद्ध नगर में 11 कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। उत्तर प्रदेश में जी20 कार्यक्रमों की मेजबानी से वैश्विक मंच पर राज्य की संस्कृति और खान-पान को बढ़ावा देने का मौका मिल रहा है।

और पढ़िए –Monkey Attack: अलीगढ़ में बंदरों ने युवक को दूसरी मंजिल से नीचे फेंका! सिर के बल गिरा और… Video

1.61 करोड़ युवाओं को मिल रहा है रोजगार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के बड़े से बड़े निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं। इस निवेश से एक करोड़ 61 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि पार्टी अयोध्या में राम मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और प्रयागराज में कुंभ मेले के साथ सांस्कृतिक विरासत के विकास को आगे बढ़ा रही है।

बिना किसी भेदभाव के बांटा राशन, लगवाए टीके

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने मुफ्त टीके और राशन बांटा। किसी जाति और धर्म में बिना भेदभाव किए 15 करोड़ लोगों को राशन दिया जा रहा है। योगी ने कहा कि राज्य में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिला है।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 22, 2023 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें