MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी के दिन हुई दुखद घटना के बाद सरकार ने इसके परिसर में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई का आदेश दिया है। इसके बाद इंदौर नगर निगम ने सोमवार सुबह मंदिर का अवैध निर्माण वाला हिस्सा तोड़ दिया। पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी के मौके पर हवन कार्यक्रम के दौरान बावड़ी के ऊपर बने स्लैब के गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई थी।
कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति
घटना के बाद इंदौर नगर निगम की एक टीम आज सुबह मंदिर पहुंची और बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति भी जताई। बता दें कि चार दशक पहले चौकोर आकार की बावड़ी को ढककर मंदिर का निर्माण किया गया था। रामनवमी के दिन एकत्रित भक्तों की भीड़ भार सहन न कर पाने के कारण मंदिर का स्लैब धंस गया। घटना के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रस्टियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
और पढ़िए – Today’s Latest News, 4 April 2023: कहां क्या हुआ? यहां पढ़िए लोकल और देश की हर छोटी-बड़ी जरूरी खबर
#WATCH | Madhya Pradesh: Indore municipality deploys bulldozer & demolishes illegal structure at Indore temple where 36 people died after the stepwell collapse there last week. pic.twitter.com/gpRJB6zWhN
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 3, 2023
---विज्ञापन---
और पढ़िए – अनुराग ठाकुर ने बंगाल भाजपा नेता की हत्या पर ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- वे हिंदू विरोधी और पक्षपाती
सीएम ने दिए थे कार्रवाई के आदेश
हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह ने मंदिर का दौरा कर प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीएम ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इंदौर मंदिर में जो त्रासदी हुई वह फिर से कहीं और न हो। जांच के दौरान यदि निजी या सरकारी जमीन पर कोई कुआं, बावड़ी या बोरवेल खतरनाक स्थिति में पाया जाता है तो संबंधित भूस्वामी या अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By