Today’s Latest News, 4 April 2023: कर्नाटक के मांड्या में एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मांड्या ग्रामीण पुलिस ने कहा कि डीके शिवकुमार को 28 मार्च को आयोजित ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ के दौरान मांड्या जिले के बेविनाहल्ली के पास कलाकारों पर 500 रुपये के नोट फेंकते हुए देखा गया था। इसी मामले को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मुंबई: धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
- शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता राहुल कनाल ने पुलिस को पत्र लिखकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के शिरडी साईं बाबा पर दिए गए बयान को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
और पढ़िए – Bengal Violence: हुगली में ताजा हिंसा भड़कने से ट्रेन सेवाएं प्रभावित, राज्यपाल का दार्जिलिंग दौरा रद्द
ओडिशा: अंपायर की हत्या के चारों आरोपी अरेस्ट
- कटक जिले में स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान नो बॉल के विवाद में अंपायर की हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कटक DCP पिनाक मिश्रा ने बताया कि अंपायर के नो बॉल देने से मना करने पर 2 आरोपियों ने पीटना शुरू कर दिया। अंपायर को पिटता देख पीड़ित लकी राउत ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद उनमें से एक ने अंपायर पर चाकू से वार कर दिया। उन्हें SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कटक रेफर किया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
---विज्ञापन---