MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में संत रविदास का भव्य मंदिर निर्माण किया जाना है। जिसके लिए प्रदेश में समरसता यात्रा निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 जुलाई को इस यात्रा की शुरुआत सिंगरौली जिले से करेंगे। यह यात्रा प्रदेश में घूमकर 12 अगस्त को सागर जिले में समाप्त होगी।
तेंदुपत्ता संग्राहकों को देंगे सौगात
सीएम शिवराज 25 जुलाई को संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा का शुभारंभ सिंगरौली जिले के बैढ़न से करेंगे। इस दौरान सीएम तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका और अन्य सामग्री भी देंगे। शिवराज सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस के साथ ही उपयोगी सामग्री देकर लाभान्वित करने का कार्य किया है। इस क्रम में महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, पानी की बॉटल के साथ कुछ जरूरी सामान दिया जाएगा।
46 जिलों से निकलेगी यात्रा
बता दें कि संत रविदास समरसता यात्रा मध्य प्रदेश के 46 जिलों से निकाली जाएगी। जो प्रदेश के 53 हजार गांवों से गुजरेगी। हर गांव से एक-एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित की जाएगी, इसके साथ सभी नदियों से जल संग्रहण भी किया जाएगा। सीएम शिवराज के निर्देश पर यात्रा के लिए संभाग, जिला, विधानसभा और मण्डल स्तर तक टोली बनाई गई हैं। यह यात्रा 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा का समापन कर सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे।
बता दें कि सागर में 100 करोड़ रुपए की लागत से विश्व का सबसे बड़ा संत रविदास मंदिर बनेगा। जो 11 एकड़ जगह में आकार लेगा। सीएम शिवराज का कहना है कि इस यात्रा का उद्देश्य सामाजिक एकता और समरसता का संदेश देना है। इसीलिए पूरे राज्य से पांच यात्राएं निकाली जाएगी। यात्राओं के बीच 244 जन संवाद होंगे।