MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शनिवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ बनेगा। विदेशी भी ऐसा देश चाहते हैं, जहां हम हिंदुत्व, गर्व और जातिवाद को एक तरफ रखकर कह सकें कि हम हिंदुस्तानी हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए हम सरकार से कोई मांग नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई इसका समर्थन करता है तो हम उसका स्वागत करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने बागेश्वर धाम, जिला छतरपुर में आयोजित 121 कन्या विवाह महोत्सव में सहभागिता कर नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल और समृद्ध गृहस्थ जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएँ तथा आशीर्वाद दिया। pic.twitter.com/ByFR66922W
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 18, 2023
---विज्ञापन---
महाशिवरात्रि पर 121 जोड़ों का हुआ विवाह
छतरपुर के बागेश्वर धाम में शनिवार को शिवरात्रि के मौके पर 121 जोड़ों का विवाह हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय परिवार की हमारी बहनों का भी सशक्तिकरण होना चाहिए। लाडली लक्ष्मी योजना के बाद अब हम लाडली बहना योजना ला रहे हैं। इसमें हर गरीब बहन के खाते में 1 हजार रुपए महीना आएंगे।
कैंसर अस्पताल के लिए शिवराज से मांगी 500 एकड़ जमीन
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के वकील डॉक्टर प्रशांत पाठक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 500 एकड़ जमीन मांगी है। उन्होंने बताया कि धाम में कैंसर अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने शिवराज सिंह को एक पत्र भी दिया है।
यह भी पढ़ें: Cheetah Project: कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए 12 चीते, CM शिवराज बोले- पर्यावरण और वन्य जीव की रक्षा PM मोदी का विजन