MP New CM Mohan Yadav Wife Statement: एमपी में भाजपा को नया सीएम मिल गया है। परिणाम जारी होने के 8 दिन बाद आखिरकार पार्टी ने विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को प्रदेश का नया सीएम बना दिया। ऐसे में 2 दशक से एमपी की सत्ता में काबिज शिवराज सिंह चौहान के युग का अंत हो गया। इस बीच सीएम मोहन यादव के परिजनों और उनके प्रशंसकों में खुशी का माहौल है। सीएम बनाए जाने के बाद उनकी पत्नी का बयान भी सामने आया है।
सीएम मोहन यादव की पत्नी से एएनआई से बातचीत में कहा कि बहुत खुशी की बात है। पार्टी का आशीर्वाद है, बड़ों का आशीर्वाद हैं। वे जब भी उज्जैन आते हैं बाबा महाकाल का आशीर्वाद जरूर लेते हैं।
पत्नी बोलीं- महाकाल का आशीर्वाद
पार्टी के वरिष्ठों ने जो निर्णय लिया है इसके लिए हम उन्हें धन्यावाद देते हैं। 1983 से वे संघर्ष करते आ रहे हैं। अब जाकर परिणाम मिला है। उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है यह उसका एक उत्तम उदाहरण है।
यह भी पढ़ेंः मोहन यादव को CM बनाए जाने पर परिवार की आई प्रतिक्रिया
जिम्मेदारी निभाने की पूरी कोशिश करूंगा
वहीं उधर सीएम मनोनीत होने के बाद मोहन यादव ने कहा कि मैं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश इकाई के नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं। मेरे जैसे कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी मिली है तो मैं पद पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का पूरा प्रयास करूंगा।
#WATCH | Ujjain, MP: After Mohan Yadav was elected as the new Chief Minister of Madhya Pradesh, his sister, says "Bhagwan Mahakal ka ashirwad hai, party ka ashirwad hai. He has been working with the BJP since 1984. Whenever he used to come to Ujjain, he went to offer prayers to… pic.twitter.com/84hd1XNEHT
— ANI (@ANI) December 11, 2023
बहन बोलीं- पार्टी के वरिष्ठों को धन्यवाद
सीएम मोहन यादव की बहन ने अपने भाई के सीएम बनने पर कहा कि उन पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद रहा है। वह 1984 से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बहुुत-बहुत धन्यवाद।