---विज्ञापन---

MP में झमाझम बारिश का दौर जारी, इन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

MP Monsoon Update: मौसम विभाग ने सोमवार को भी मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। फिलहाल प्रदेश में बारिश के चार सिस्टम एक्टिव बने हुए हैं। जिसके चलते तेज बारिश का दौर जारी है। इन जिलों में […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 24, 2023 10:52
Share :
mp weather update
mp monsoon update

MP Monsoon Update: मौसम विभाग ने सोमवार को भी मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। फिलहाल प्रदेश में बारिश के चार सिस्टम एक्टिव बने हुए हैं। जिसके चलते तेज बारिश का दौर जारी है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम में भारी बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसके अलावा सीहोर, हरदा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, झाबुआ, बैतूल, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना में भी तेज बारिश होने के आसार है।

इन जिलों में हो चुकी है 16 से 25 इंच बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अब तक सिवनी, इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर और विदिशा जिलों में करीब 16 से 25 इंच तक बारिश हो चुकी है।

एमपी में 15 प्रतिशत तक बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक 15 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा पश्चिमी मध्य प्रदेश में 27 प्रतिशत तक बारिश हुई है। इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश में 2 प्रतिशत तक बारिश हुई है। इनमें सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश के सिवनी जिले में 27 प्रतिशत हुई है। जबकि सबसे कम बारिश अब तक विंध्य अंचल में हुई है। जिसमें सतना में सबसे कम 8 इंच बारिश हुई है।

कई सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव बने हुए हैं। मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवाती हवाओं का एक घेरा बना हुआ है। जबकि एक मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक गुजर रही है। जिसका असर गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान से लगे हुए जिलों में देखने को मिल रही है। इसके अलावा पूर्वी-पश्चिम से चल रही हवाएं भी एमपी में नमी ला रही हैं। जिससे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है।

First published on: Jul 24, 2023 10:52 AM
संबंधित खबरें