इंदर कुमार
मध्य प्रदेश के जबलपुर में वायरल एक विवादित ऑडियो के मामले में बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कथित रूप से वायरल ऑडियो में यह दोनों नेता जैन समाज की तुलना मुस्लिमों और रावण से कर रहे थे। दरअसल, यह मामला 16 अप्रैल को जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। यह ऑडियो जबलपुर नॉर्थ सेंट्रल असेंबली से विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह और बीजेपी की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला का बताया गया।
वायरल ऑडियो में दोनों नेता जैन समाज की तुलना कर रहे थे। अब जल्द ही आचार्य विद्यासागर मंडल के लिए नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दोनों नेताओं को पार्टी की छवि धूमिल करने और अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित करने का आदेश जारी किया है।
समाज ने की थी कार्रवाई की मांग
इसे लेकर जैन समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। जबलपुर पुलिस ने बीजेपी की जागृति शुक्ला और नेता शैलेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
3 दिनों के अंदर मांगा था स्पष्टीकरण
बीजेपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कारण बताओ नोटिस दोनों नेताओं को जारी किया था। इसके अलावा 3 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था। इसके साथ ही 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन का भी अल्टीमेटम दिया था। नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने इस मामले पर कहा कि पार्टी की छवि धूमिल हुई है और यह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। इसलिए दोनों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी ने उठाया बड़ा कदम, पढ़ाया जाएगा ‘रामचरितमानस का साइंस’; डिजाइन होगा स्पेशल कोर्स