MP GIS First Day Rs 22.50 Lakh Crores Investment Proposals: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025’ का शुभारंभ किया गया। इस समिट में पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव समेत देश-विदेश से उद्योग जगत के कई नामचीन लीडर्स शामिल हुए। एमपी का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का पहला दिन काफी बेहतरीन साबित हुआ। समिट के पहले दिन राज्य को 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले और MoU साइन हुए। इससे राज्य में 13 लाख 43 हजार 468 नए रोजगार मिलेंगे।
“मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में GIS 2025 का ऐतिहासिक शुभारंभ”
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज शुभारंभ करने के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गईं 18 नयी पॉलिसी लॉन्च कीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और देश-विदेश के प्रमुख… pic.twitter.com/FsqWaQf2k5
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 24, 2025
---विज्ञापन---
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में लाखों का निवेश
आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का दूसरा दिन है, आज भी इस समिट में लाखों रुपये के करोड़ MoU साइन किए जाएंगे। समिट के पहले दिन रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 5.21 लाख करोड़ से अधिक रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला और MoU साइन किए गए हैं। इससे 1,46,592 करोड़ रोजगार मिलेंगे। वहीं, DIPIP में 4,94,314 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे 3,04,775 नए रोजगार पैदा होंगे। इसके अलावा, शहरी विकास और आवास में 1,97,597 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव है, जिससे 2,31,376 रोजगार पैदा होंगे।
करोड़ो के MoU साइन
GIS के पहले दिन में टूरिज्म सेक्टर में 64,850 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जिससे 1,23,799 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में 64,174 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, जिससे 1,83,144 नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही NHAI के साथ एक लाख करोड़ का MoU साइन हुआ। इस MoU के तहत 4010 किमी सड़क प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: MP GIS: ‘इस राज्य में निवेश करना बुद्धिमानी’; जानिए क्या बोले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आए उद्योगपति
7 कंपनियों ने किया MoU साइन
इस समिट में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की 7 कंपनियों ने राज्य के साथ 3 लाख 71 हजार 200 करोड़ रुपये का MoU साइन किया है। GIS में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि अडाणी ग्रुप मध्य प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है। आने वाले दिनों में कंपनी राज्य में एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ये निवेश सीमेंट, खनन और ऊर्जा क्षेत्र में होगा। इससे साल 2030 तक एक लाख 20 हजार नए रोजगार पैदा होंगे।