ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार को माहौल उस बेहद भावुक हो गया, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के लिए एक से बढ़कर एक गीतों की झड़ी लगा दी। उन्हाेंने ‘फूलों का तारों का सबका कहना है…’, ‘नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए…’ गाने गाए। इससे पहले उन्होंने लाडली बहनों के चरण धोए और फिर एक क्लिक से उनके खातों में सरकारी स्कीम के 1-1 हजार रुपए ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नारा दिया, ‘लाडली शक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी’।
-
ग्वालियर में हुआ लाडली बहना योजना राज्य स्तरीय सम्मेलन, लाडली बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने की घोषणा दोहराने के साथ मुख्यमंत्री ने किए कई और ऐलान
ग्वालियर में आज आयोजित लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री चौहान ने राखी के त्यौहार की महत्ता बताते हुए कहा कि जब भगवान श्री कृष्ण के जख्मी हाथ पर द्रौपदी ने अपनी साड़ी फाड़कर पट्टी बांधी थी, ये पवित्र त्योहार तब से चला आ रहा है। मेरी बहनो! मेरा आपसे राखी का ही नहीं, प्रेम का रिश्ता है और मैं मेरी बहनों के जीवन में कांटे नहीं रहने दूंगा। इस मौके पर सीएम चौहान ने बहनों के खातों में रुपए ट्रांसफर किए। उन्होंने कहा कि ‘लाडली बहना’ योजना का रुपया रुपया नहीं है, बल्कि मेरी बहनों का सम्मान है। इसकी वजह से आज बहनें खुद को आर्थिक रूप से मजबूत महसूस कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक उखड़े, दिल्ली तक के यात्री प्रभावित; कई ट्रेनें कैंसिल
इस सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना के माध्यम से गांव की बहनें आर्थिक रूप से सक्षम हो रही हैं। 10 अक्टूबर से हर महीने 1250 रुपए लाडली बहनों को दिए जाएंगे। लाडली बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने की घोषणा को दोहराने के साथ ही चौहान ने कहा कि अब बहनों के लिए और भी कई योजनाएं शुरू की जाएंगी। भाई शिवराज आपको वचन देता है कि आपकी आमदनी 10 हजार रुपए महीना करना मेरी जिम्मेदारी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 380 करोड़ रुपए विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन भी किया।
<>