---विज्ञापन---

कर्मभूमि से जन्मभूमि योजना के तहत व्यापारी कराएंगे बोरवेल, MP CM बोले- बूंद-बूंद जल बचाने का अभियान

Karmabhoomi To Janmabhoomi Scheme: मुख्यमंत्री नई दिल्ली में 'कर्मभूमि से जन्मभूमि' संबंधी त्रिपक्षीय बैठक में शामिल हुए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 6, 2024 14:03
Share :
Karmabhoomi To Janmabhoomi Scheme
Karmabhoomi To Janmabhoomi Scheme

Karmabhoomi To Janmabhoomi Scheme: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ‘कर्मभूमि से जन्मभूमि’ कार्यक्रम में त्रिपक्षीय बैठक की।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बारिश के पानी को संग्रहित कर भूगर्भ में जल भंडारण क्षमता के विकास के लिए चलाई जा रही ‘कर्मभूमि से जन्मभूमि’ योजना एक अभिनव पहल है। योजना में गुजरात में रहकर व्यापार करने वाले अन्य प्रदेशों के व्यापारियों द्वारा स्वयं के संसाधनों से अपने राज्यों में बोरवेल लगवाने का काम किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश के सतना जिले में इस योजना के अंदर कार्य शुरू हो गया है। प्रसन्नता की बात है कि योजना में पूरे प्रदेश में 15 हजार बोर लगाने का लक्ष्य है। शासकीय संसाधनों के बिना गुजरात व्यापार करने वाले व्यापारियों की भागीदारी से चल रहा बूंद-बूंद जल बचाने का यह अभियान प्रशंसनीय है।

मुख्यमंत्री यादव ने गुरूवार को श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ‘कर्मभूमि से जन्मभूमि’ कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर त्रिपक्षीय बैठक की।

---विज्ञापन---

योजना के अमल करने के लिये बैठक में जिला कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त करने, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से योजना को पूरा करने और इसके क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने के संबंध में पूरी चर्चा की गई।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जल संचय संकल्प को जन-आंदोलन बनाने के क्रम में ‘कर्मभूमि से जन्मभूमि’ कार्यक्रम की परिकल्पना की गई है। इसमें गुजरात में रह रहे मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार के व्यवसायी अपनी जन्म भूमि में जल संचय के उद्देश्य से बोर की व्यवस्था कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसमें राजस्थान में एक लाख 60 हजार और मध्य प्रदेश में 15 हजार बोर बनवाए जाने है। बिहार राज्य के 10 जिलों में हर एक गांव में 4 बोर बनवाए जाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने राज्यों के सहयोग से इस योजना के सफल क्रियान्वयन की आशा व्यक्त की।

राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर सूरत के व्यापारियों द्वारा शुरू की गई यह योजना राजस्थान के सिरोही और जोधपुर जिलों में प्रारंभ हो चुकी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राजस्थान राज्य में वाटर रिचार्ज में सहयोग के लिए यह योजना वरदान साबित होगी।

ये भी पढ़ें-  ‘खेल भावना से खेलते रहना ही विजेता बनने का एकमात्र रास्ता’, कार्यक्रम में बोले MP राज्यपाल मंगुभाई पटेल

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 06, 2024 11:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें