---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

लोधी, लोधा, लोध क्षत्रिय समाज का इतिहास बहादुरों की कहानी, पढ़ें MP मुख्यमंत्री के संबोधन की बड़ी बातें

MP Chief Minister Mohan Yadav Speech: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज लोधी, लोधा और लोध क्षत्रिय महासभा को संबोधित किया। पढ़ें उनकी स्पीच की अहम बातें...

Author Edited By : Swati Pandey Updated: Feb 14, 2024 15:53
CM Mohan Yadav
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव

MP Chief Minister Mohan Yadav Speech: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लोधी, लोधा और लोध क्षत्रिय सामाज का इतिहास बहादुरों का इतिहास है। देश के स्वतंत्रता संग्राम में समाज के बलिदानियों और महापुरुषों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। पूरा देश उनके बलिदान का ऋणी रहेगा। भावी पीढ़ी को उनके जीवन चरित्र और मूल्यों से प्रेरणा लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री तुलसी मानस भवन में लोधी, लोधा और लोध क्षत्रिय महासभा की प्रांतीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी भावना के साथ नई शिक्षा नीति लागू कर शिक्षा के पाठ्यक्रम से गुलामी के चिन्ह मिटाए है। नई शिक्षा नीति में आवश्यक किताबी ज्ञान के साथ महापुरुषों, क्रांतिकारियों और बलिदानियों की जीवनी को शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री को महासभा द्वारा सम्मानित किया गया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर हृदय शाह लोधी और रानी अवंती बाई लोधी के भारत की स्वतंत्रता में किए गए योगदान और बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का लोधी, लोधा और लोध क्षत्रिय महासभा ने बड़ी पुष्प माला पहनाकर और शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री धर्मेंद्र लोधी ने सागर में रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय की स्थापना और उनके नाम पर सम्मान दिए जाने के कार्यों के लिए समाज की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. यादव का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पंचायत और ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, लोधी लोधा और लोध क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री जालम सिंह पटेल सहित समाज के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

---विज्ञापन---

 

First published on: Feb 14, 2024 03:53 PM

संबंधित खबरें