Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

BJP मंत्री का X अकाउंट HACK, हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशन किया; क्या है मामला और क्या कार्रवाई हुई‌?

Madhya Pradesh BJP Minister X Account Hacked: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का X (ट्वीटर) अकाउंट हैक कर लिया गया। हैकर्स ने मंत्री के X अकाउंट पर क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशन किया।

Madhya Pradesh BJP Minister X Account Hacked: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। बीते दिन जहां सोशल मीडिया पर उनके गाने का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं बुधवार रात मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का X (ट्वीटर) अकाउंट हैक कर लिया गया। हालांकि, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तुरंत ही इसकी साइबर सेल में कर दी, जिसके बाद उनके X अकाउंट वापस से रिस्टोर कर लिया गया। इस दौरान हैकर्स ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के X अकाउंट पर क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशन किया।

क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशन

हैकर्स ने मंत्री विजयवर्गीय का अकाउंट हैक करने के बाद उस पर एक लिंक के साथ पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशन कर रहे है। हैकर्स ने 18 सितंबर की रात लगभग साढ़ें 11 बजे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का X अकाउंट हैक किया। अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने एक पोस्ट में मैसेज किया। जिसमें उन्होंने लिखा यह अकाउंट हैक हो गया है। हम लोग जिस भी अकाउंट को हैक करते हैं। उस पर एक टोकन एड्रेस पब्लिश करते हैं और साथ में प्रॉफिट कमाते हैं। हैकर्स ने मैसेज अंग्रेजी भाषा लिखा था। यह भी पढ़ें: Video: मंत्री का गीत सुन लगे पाकिस्तान खत्म करने के नारे, कैलाश विजयवर्गीय का गाना वायरल

हॉकी इंडिया समेत ये अकाउंट भी हुए हैक

इसी तरह से हैकर्स ने हॉकी इंडिया समेत गोल ब्राजील, हैदराबाद मेट्रो और सैंटा क्रूज काउंटी जैसे फेमस X अकाउंट को भी हैक किया। हैकर्स ने इन सभी X अकाउंट से भी सेम मैसेज के साथ पोस्ट में क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशन किया। हालांकि कुछ ही देर बाद ही सभी X अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया। बता दें कि साल 2021 में पीएम नरेंद्र मोदी का X अकाउंट भी हैक हो चुका है।


Topics:

---विज्ञापन---