MP Budget: चुनावी साल में मध्य प्रदेश का बजट 1 मार्च को पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में इस बार ई-बजट पेश करेंगे। यानि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण के बाद अब जगदीश देवड़ा भी टेबलेट से ऑनलाइन बजट पेश करेंगे, जो पेपरलेस होगा। खास बात यह है कि बजट के लिए सदन में मौजूद सभी विधायकों को टेबलेट दिए जाएंगे। जिसमें वह बजट देख सकेंगे।
विधायको मिलेंगे टेबलेट
सत्र के दौरान सदन में मौजूद सभी विधायकों को टेबलेट दिए जाएंगे, जिसके साथ एक पेनड्राइव दी जाएगी, जिसमें बजट से जुड़ी पूरी जानकारी होगी, जिसे विधायक पढ़ सकेंगे। खास बात यह है कि जिन विधायकों को टेबलेट चलाना नहीं आता, उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सदन में विधायकों को टेबलेट पर ही बजट उपलब्ध कराया जाएगा और विधायकों के प्रश्नों का उत्तर भी आइपैड पर उपलब्ध कराने की तैयारी है। इस नवाचार से कुछ हद तक विधानसभा की कार्यवाही पेपरलेस होगी।
वित्त विभाग की तरफ से विधायकों को टेबलेट उपलब्ध कराने के लिए बजट भी स्वीकृत हो गया है, जहां सभी विधायकों को 50 से 60 हजार रुपए तक की कीमत के आइपैड खरीदे जाएंगे, जो सदन की कार्यवाही के वक्त ही विधायकों को दिए जाएंगे। सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर इन्हें विधानसभा में ही जमा करा लिया जाएगा। यानि अब विधायकों को टेबलेट चलाना भी सीखना होगा।
बजट की प्लानिंग में जुटे सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बजट की प्लानिंग में जुट गए हैं। सीएम शिवराज ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए अधिकारियों की मीटिंग ली है, जिसमें बजट और अन्य विषयों को लेकर अधिकारियों से चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि इस बार मध्य प्रदेश का बजट 3 लाख करोड़ से भी ज्यादा का हो सकता है। क्योंकि चुनावी साल होने की वजह से बजट में सरकार की तरफ से कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है। जिसके लिए सीएम शिवराज तैयारियों में जुटे हैं।
27 फरवरी से शुरू हो रहा है बजट सत्र
बता दें कि मध्य प्रदेश का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होने वाले सत्र में बजट पेश करने सहित स्थगन, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल, अध्यादेश सहित अन्य कार्य होंगे, जहां 1 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। इस बार बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा।