MP Assembly Election: विपिन श्रीवास्तव। विपक्षी दलों के गठबंधन में आम आदमी पार्टी भी शामिल है। जिससे राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा भी चल रही है कि क्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का विधानसभा चुनावों में भी गठबंधन होगा। ऐसे में आप पार्टी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर स्थिति क्लीयर कर दी है।
230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘आप’
मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कहा कि ‘विपक्षी दलों में कांग्रेस के साथ समझौता सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए हुआ है। लेकिन मध्य प्रदेश में हमारा ऐसा कोई गठबंधन नहीं है, विधानसभा में हम पूरी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।’
विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं
बीएस जून ने कहा ‘आम आदमी पार्टी मध्य-प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह कन्फ्यूजन पैदा किया जा रहा है कि कांग्रेस से इनका समझौता हो गया है, शायद ये चुनाव ना लड़े, ऐसा कुछ नहीं है हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे कारण यह हैं विपक्षी एकता की जो बात चल रही है वह सिर्फ पार्लियामेंट के लिए है ना कि विधानसभा चुनाव के लिए। विधानसभा चुनाव में जो कैंडिडेट्स चुनेंगे जो जीतकर आएंगे और राज्य के लिए काम करेंगे। हम गंभीरता से हमें चुनाव लड़ेंगे हम सारी योजनाएं जो दिल्ली और पंजाब में चल रही हैं, उन्हें मध्यप्रदेश में भी लागू करने का वादा करेंगे।
बीएस जून ने कहा कि यह कहना सही है जो गठबंधन की चर्चाएं हुई हैं और आम आदमी पार्टी भी उसमें शामिल है। लेकिन उसका फोकस 2024 को लेकर है। विधानसभा को लेकर उस गठबंधन में मैं चर्चा नहीं हुई है मगर यह मैं मानता हूं कि किसी भी राजनीतिक दल को फासीवादी ताकतों से मिलकर लड़ना चाहिए।
एमपी में दम लगा रही आप
इस बार आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में पूरा दम लगाती नजर आ रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल खुद लगातार मोर्चा संभाल रहे हैं। बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी को अच्छी सफलता मिली थी। जिससे पार्टी अब विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रही है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर दो दलीय फार्मूला रहा है। जहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में ही होता रहा है। लेकिन आम आदमी पार्टी भी इस बार पूरा दम भर रही है।