---विज्ञापन---

मोहन यादव सरकार की अनोखी पहल, एमपी के इन वर्गों के बच्चों को मिलेगी फ्री कोचिंग की सुविधा

SC/ST Officers And Employees Association: सिंगरौली में मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकारी और कर्मचारी संघ (Ajax) द्वारा संचालित मुफ्त करियर क्लासेस का अवलोकन और नए रूम का लोकार्पण किया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 12, 2024 12:15
Share :
Ajax inaugurated the building for free coaching
Ajax inaugurated the building for free coaching

SC/ST Officers And Employees Association: लोक स्वास्थ्य मैकेनिक्स मंत्री संपतिया उईके ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई सशक्तिकरण का जरिए नहीं है। वंचित वर्गों के बच्चों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए। सिंगरौली में अजाक्स मुफ्त कोचिंग के लिए भवन का लोकार्पण किया।

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह भवन उन छात्रों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है, जो संसाधनों के अभाव में प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते है।

---विज्ञापन---

मंत्री उईके ने कहा कि बदलते समय के साथ प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता की चुनौती बढ़ गई है। राज्य सरकार मुफ्त कोचिंग के माध्यम से ऐसे छात्रों को बैंकिंग, एमपीपीएससी, एसएससी और अन्य परीक्षाओं की तैयारी का अवसर देकर उनके सपनों को साकार करने का प्रयास कर रही है।

यह कदम न केवल शिक्षा का विस्तार करेगा, बल्कि छात्रों को आत्मनिर्भर बनने की राह भी दिखाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुविधा उन्हें शिक्षा के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से जुड़ने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर प्रदान करेगी।

मंत्री उईके ने इस पहल को समाज के लिए एक बड़ा कदम बताते हुए कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और सरकार इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह मुफ्त कोचिंग भवन छात्रों को ज्ञान और आत्मविश्वास के नए आयाम देगा।

सरकार की इस पहल ने समाज के कमजोर वर्गों के लिए सशक्तिकरण और समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। मंत्री उईके ने इसे वंचित वर्गों के बच्चों के लिए न केवल एक सुविधा, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव बताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-  कैसे होगा मध्य प्रदेश के गांवों का विकास? जानिए क्या बोले CM मोहन यादव

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 12, 2024 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें