MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन में 12 साल की उम्र में 2008 में लापता हुई एक लड़की 2023 में अचानक 15 साल बाद लौट आई। लौटने के बाद उसने परिजनों को जो कहानी बताई वह बेहद हैरान करने वाली थी। क्योंकि इस पूरे मामले में उसे उसके अपनों ने ही धोखा दिया था।
महिला ने अपने भाई के साथ उसे अपहरण करने एवं धोखे से शादी कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पति पर कार्रवाई की मांग की है, इसको लेकर वह न्यायालय परिसर पहुंची और अभिभाषक दीपक कानूनगो से मुलाकात भी की है।
लड़की का किया गया था अपहरण
अभिभाषक दीपक कानूनगो ने बताया कि शहर के टवड़ी मोहल्ला निवासी महिला 12 साल की उम्र में स्कूल से घर लौटते समय लापता हुई थी, जो अब 15 साल बाद वापस घर लौटी है। उसके लापता होने के समय भी मैंने उसके भाई के साथ तात्कालीन एसपी राकेश गुप्ता को शिकायत कर तलाशने का भरसक प्रयास किया था, लेकिन वह नही मिली थी। महिला के माता- पिता पहले ही शांत हो चुके थे, वह भाई के साथ रहती थी। जहां उसका अपहरण किया गया था।
बेहोशी की खिलाई थी दवा
लड़की ने बताया कि 12 साल पहले बडवाह निवासी पत्ती वाले बाबा, कैलाश ढोली प्रसाद उसे बेहोशी की दवाई मिलाकर ले गए थे, इसके बाद उन्होंने नीमच जिले के चपलाना में राती तलाई निवासी बसंती की मदद से उसे बेच दिया। जिसके बाद उसकी शादी ब्रजेश चौहान नाम के युवक से करा दी गई। लड़की की सास से उसे इस बात की जानकारी मिली थी कि उसे 70 हजार रुपए में बेचा गया है।
पति करता था मारपीट
शादी के बाद महिला के पांच बच्चे भी हो गए हैं। लेकिन उसका पति उससे आए दिन मारपीट करता था। कुछ दिन पहले लड़की को अचानक रिश्तेदारों की याद आई और वह बस से जुलवानिया निवासी अपने जीजा विजय के घर पहुंची, यहां उसे लेने के लिए उसका भाई पहुंच गया। अभिभाषक कानूनगो ने बताया इस मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराएंगे। फिलहाल यह पूरा मामला चर्चा में बना हुआ है।
खरगोन से हंसराज गुप्ता की रिपोर्ट
ये भी देखें: चुनावों को लेकर BJP की नई रणनीति तैयार,विधायक की रिपोर्ट से तय होंगे उम्मीदवार