MP Sports Minister Vishwas Kailash Sarang: मध्य प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग रविवार को राष्ट्रीय की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे। यहां विश्वास कैलाश सारंग ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। राज्य और केंद्रीय खेल मंत्री की यह मुलाकात काफी खास रही, क्योंकि इस मीटिंग में खेल मंत्री सारंग ने अनुराग ठाकुर को ‘नेशनल गेम्स 2025’ की मेजबानी का दायित्व मध्य प्रदेश को आवंटित करने पत्र सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के युवाओं में खेल को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल व युवा मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी से सौजन्य भेंट कर ‘नेशनल गेम्स-2025’ के आयोजन का दायित्व मध्यप्रदेश को आवंटित करने हेतु पत्र सौंपा।
---विज्ञापन---इस अवसर पर मध्यप्रदेश में खेल गतिविधियों, अधोसंरचना विकास व युवा कल्याण सहित अन्य… pic.twitter.com/D30uKNZGH6
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) February 18, 2024
---विज्ञापन---
‘नेशनल गेम्स 2025’ को होस्ट की जिम्मेदारी
अनुराग ठाकुर के साथ इस मुलाकात में मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सबसे पहले उन्हें ‘नेशनल गेम्स 2025’ को होस्ट करने की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश को देने के लिए आवंटित पत्र दिया। मंत्री सारंग ने इस मुलाकात में हुई बातों को मीडिया के साथ किया। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, मांस की बिक्री पर लगेगी रोक और शहर से कोसो दूर मिलेगी शराब
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
मंत्री सारंग ने यह भी बताया कि नाथू बरखेड़ा में 985.76 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन रहा है। मंत्री सारंग ने यह भी कहा कि अगर उन्हें ‘नेशनल गेम्स 2025’ को होस्ट करने की जिम्मेदारी मिलती है, तो वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की तरह ‘नेशनल गेम्स 2025’ का भी बेहतरीन और सफलतापूर्वक आयोजन करेंगे। मंत्री सारंग ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री से मध्य प्रदेश में खेल गतिविधियों, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और युवा कल्याण सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी की विस्तार से चर्चा की है।