Illegal weapons Supplier: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 20 देशी कट्टा व दो 315 बोर की बंदूक और 25 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
आरोपी के खिलाफ पहले से 13 मामले हैं दर्ज
आंढर गांव का रहने वाला आरोपी उदयभान (35) अवैध हथियार बेचने का काम करता था। आरोपी के खिलाफ पहले से 13 मामले दर्ज हैं। वह पिछले 10 वर्षों से अवैध हथियार बेचने का काम कर रहा था। बताया गया है कि आरोपी दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी जिलों में भी हथियार सप्लाई करता था।
यह भी पढ़ें-MP: बालाघाट मुठभेड़, जवानों ने 14 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर
खेत पर बने कमरे में बरामद हुए हथियार
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आंढर गांव का रहने वाला उदयभान अवैध हथियार बेचता है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली थी, जिसमें उसके पास एक देशी कट्टा और दो जिंदा राउंड मिले थे। इसके बाद पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उसके खेत पर बने कमरे में 19 देशी कट्टे, दो सिंगल शॉट, 315 बोर की बंदूक, 315 बोर के 23 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया।
सप्लायरों के बारे में पूछताछ कर रही पुलिस
एसपी रघुवंशी सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी 1500 से 2 हजार रुपए की कीमत के कट्टे भितरवार के किसी सप्लायर से खरीद कर लाता था। जिन्हें वह 4 हजार से लेकर 5 हजार रुपए तक बेच देता था। पुलिस सप्लायरों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।