---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

CM यादव सरकार की सख्ती, MP में गैर शिक्षकीय काम में लगाए गए शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश

Madhya Pradesh News: लोक शिक्षण संचालनालय ने एक बार फिर निर्देश दिए हैं कि गैर शिक्षकीय कामों में लगे शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर उन्हें उनके मूल स्थापना वाले स्कूलों में वापस किया जाए।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 23, 2024 12:47

Madhya Pradesh News: लोक शिक्षण संचालनालय ने एक बार फिर सख्त आदेश निकालते हुए निर्देश दिए हैं कि गैर शिक्षकीय कार्यों में लगे शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर उन्हें उनके मूल स्थापना वाले स्थान यानि स्कूलों में वापस किया जाये जिससे स्कूलों का काम सही तरीके से हो सके, निर्देश में कहा गया है कि भविष्य में कभी किसी शिक्षक को गैर शिक्षकीय कार्य में न लगाए जाए, आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फिर सख्त हुई सरकार

नए शिक्षण सत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर गंभीर प्रदेश सरकार ने कहा है कि शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य में लगाया तो उस अधिकारी की खैर नहीं, लोक शिक्षण संचालनालय ने इसी आशय का पत्र आज एक बार फिर जारी किया जिसमें सभी जिलों के कलेक्टर , सभी जिलों के जिला पंचायत सीईओ, सभी संभागीय संयुक्त संचालक और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किया है।

---विज्ञापन---

पब्लिक टीचिंग डायरेक्टरेट का आदेश 

पत्र में पिछले कई वर्षों में जारी आदेशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि किसी भी शिक्षक को गैर शिक्षकीय कार्य में लगाना प्रतिबंधित है बावजूद इसके ये देखने में आ रहा है कि ऐसा हो रहा है इसलिए आदेश दिया जाता है कि गैर शिक्षकीय कार्य में लगे शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त कर उन्हें उनके मूल स्थापना (स्कूल ) में भेजें , जिससे शिक्षण कार्य सुचारू रूप से जारी कराएं, इस आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  केंद्र के आर्थिक सर्वेक्षण में मोहन सरकार की तारीफ, एमपी सरकार की ये मांग

ये भी पढ़ें-  सफल रहा जबलपुर का Regional Industry Conclave, मध्य प्रदेश में आया 17 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश

ये भी पढ़ें-  इंदौर वासियों के लिए जरूरी खबर, 15 साल बाद 2 करों के रेट बदलेंगे, जानें क्या है प्रस्ताव?

First published on: Jul 23, 2024 11:24 AM

संबंधित खबरें