MP Lok Sabha Election 2024 First Phase Withdrawn Nominations: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पार्टियों के बीच चुनावी जंग शुरू हो गई है। वहीं इस बीच प्रदेश की निर्वाचन आयोग की टीम अपना काम में लगी हुई है। हाल ही में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पहले चरण के लिए हुए नामांकन को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में से 19 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, इसके बाद अब चुनावी मैदान में 88 उम्मीदवार है।
#LokSabhaElections2024अंतर्गत पहले चरण के लिये भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के बाद 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 88 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। नाम वापस लेने के अंतिम दिन 19 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए हैं : अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र pic.twitter.com/Y4mP7ULC7V
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) March 30, 2024
19 प्रत्याशियों ने वापिस लिया नामांकन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि पहले चरण के लिए कुल 113 उम्मीदवारों द्वारा 153 नामांकन फॉर्म भरे गए थे, जिसमें से कुल 107 प्रत्याशियों के ही नामांकन वैलिड पाए गए थे और 6 उम्मीदवारों के नामांकन अनवैलिड पाए गए थे। अब इसमें से 19 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया है, जिसके बाद से अब सिर्फ 88 उम्मीदवार ही हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के लिए दाखिल हुए 8 नामांकन, जानें कब है आखिरी तारीख और कैसे भरे नॉमिनेशन?
कहां से कितने प्रत्याशियों ने वापस लिया नामांकन
पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 19 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद शहडोल (अजजा) से 10, सीधी से 17, जबलपुर से 19, मंडला (अजजा) से 14, बालाघाट से 13, मंडला (अजजा) से 14 और छिंदवाड़ा से 15 उम्मीदवार चुवानी मैदान में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा के 8, सीधी के 3, मंडला के 2, जबलपुर के 2 और बालाघाट के 4 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया है। इसके साथ ही पदाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इन सभी प्रत्याशियों के शपथ पत्र और बाकी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट: https://affidavit.eci.gov.in/ पर पढ़ सकते हैं।