---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Madhya Pradesh के भोपाल, इंदौर समेत 12 जिलों में होगी बूंदाबांदी, IMD ने बताया कैसा रहेगा मौसम?

आमतौर पर मई का महीना मध्य प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी लेकर आता है, लेकिन इस साल मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को लू से राहत दी है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 15, 2025 08:26
एमपी मौसम का अपडेट
एमपी मौसम का अपडेट

मध्य प्रदेश के भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव आया है, जिससे लोगों को लू से राहत मिली है। भोपाल, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग सहित 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में कई मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं, जिससे बंगाल की खाड़ी से नमी के कारण बादल छाए हुए हैं। इन मौसमी बदलावों के चलते अधिकतम तापमान में वृद्धि रुक गई है और अभी तक लू का असर महसूस नहीं किया गया है।

क्या है मौसम का पूर्वानुमान?

आज भोपाल में अधिकतम तापमान 102 डिग्री फारेनहाइट और न्यूनतम तापमान 82 डिग्री फारेनहाइट रहने की संभावना है। वहीं, आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना है, खजुराहो में सबसे अधिक तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया है। डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर और छिंदवाड़ा जैसे जिलों में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। ग्वालियर, चंबल और इंदौर डिवीजन में लू चलने की संभावना है।

---विज्ञापन---

बेमौसम बारिश ने प्याज की फसल को पहुंचाई हानि 

बेमौसम बारिश ने प्याज की फसल को नुकसान पहुंचाया है, जिससे प्याज की फसल को 40% तक नुकसान हुआ है। हालांकि, लू से राहत मिलना आम लोगों के लिए अच्छी खबर है, लेकिन किसानों के लिए यह बेमौसम बारिश चिंता का कारण बन गई है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र के धार, रतलाम, शाजापुर, खंडवा, झाबुआ, खरगोन और देवास जिलों में प्याज की फसल को 10 से 40 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। बदनावर के किसान महेश वास्केल ने बताया कि खेतों में कटी हुई फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है। किसानों ने मांग की है कि सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए।

कौन-कौन से प्रभावित जिले हैं?

बारिश वाले जिले- डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर और छिंदवाड़ा

---विज्ञापन---

लू वाले जिले- ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग के मंदसौर, नीमच, रतलाम, गुना, श्योपुर और शिवपुरी

कहां सक्रिय हैं मौसम प्रणालियां?

मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके अलावा गुजरात के ऊपर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इन प्रणालियों के चलते अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है, जिससे प्रदेश में बादल छाए हैं और बारिश की स्थिति बनी हुई है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। एक्सपर्ट का मानना है कि जब तक नमी बनी रहती है, तब तक लू की स्थिति नहीं बनती है। हालांकि, जून की शुरुआत में तापमान में दोबारा बढ़ोतरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- बिहार के 24 जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट, जानें कब आएगी बारिश, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

First published on: May 15, 2025 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें