---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री पर 1000 करोड़ की घूसखोरी का आरोप, PMO ने मांगा जवाब

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री पर 1000 करोड़ रुपये की घूस लेने के आरोप लगा है। मंत्री पर लगे आरोपों ने मोहन यादव सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने 7 दिन कं अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 1, 2025 16:08
Madhya Pradesh Government, Madhya Pradesh, Prime Minister Office, PMO, Sampatiya Uikey, Latest News, Jeetu Patwari, मध्यप्रदेश सरकार, मध्यप्रदेश, प्रधानमंत्री कार्यालय, पीएमओ, संपतिया उइके, ताजा खबर, जीतू पटवारी
एमपी मंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के एक मंत्री पर बड़ा आरोप लगा है। मंत्री पर 1000 करोड़ रुपये की घूस लेने का आरोप है। इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने मध्य प्रदेश सरकार से 7 दिन में रिपोर्ट तलब की है। बताया जा रहा है कि मंत्री पर इतने गंभीर आरोप लगने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। विपक्षी दल के नेता एमपी सरकार पर लगातार निशान साध रहे हैं।

1000 करोड़ कमीशन लेने का आरोप

इस मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने खुद अपनी मंत्री के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं। प्रमुख अभियंता संजय अधवान ने यह आदेश उस शिकायत के आधार पर दिए, जो पूर्व विधायक किशोर समरीते ने 12 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री के नाम भेजी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि जल जीवन मिशन के लिए केंद्र से मिले 30,000 करोड़ रुपये में से मंत्री संपतिया उइके ने 1000 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में लिए। इसके साथ ही शिकायत में संबंधित मंडल के कार्यपालन यंत्रों पर भी कमीशन वसूली में शामिल होने के आरोप हैं।

---विज्ञापन---

30 करोड़ रुपये का मांगा हिसाब

PMO ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वे जल जीवन मिशन के लिए भेजे गए 30 करोड़ के पहले फेज की उपयोगिता और खर्च की जांच करें और मंत्री असैर संबंधित अधिकारियों की संपत्तियों का विवरण दें। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से 7 दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष पीएम को लिखेंगे पत्र

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जल जीवन मिशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा जाएगा। एमपी के जल जीवन के 60% कमीशन लिया जा रहा है। प्रदेश जल जीवन मिशन की भौतिक सत्यापन होना चाहिए। मंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। इसकी जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। पीएम को केंद्र से एक टीम भेजकर इसकी जांच कराई जानी चाहिए।

सरकार को जवाब देना होगा

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि 21 तारीख को मंत्री पर आरोप लगे थे और 25 को आदेश आ गए। आखिर इतनी जल्द जांच कैसे हो गई। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। विपक्ष जवाब चाहता है और सरकार को बताना पड़ेगा। सरकार को जवाब देना होगा।

मंत्री बोले- एक-एक सवाल का दूंगा जवाब

विवादों के बीच मंत्री संपतिया उइके ने खुद सामने आकर सफाई दी है। उन्होंने कहा, ”मैं बिल्कुल सही हूं। जांच करें, मुझे कोई परेशानी नहीं है। मुझे परेशान किया जा रहा है। मेरी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है। अगर कोई शिकायत आती है तो हमारी सरकार खुद जांच करवाती है।” उन्होंने आगे कहा कि “मैं मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी और एक-एक सवाल का जवाब दूंगी। मेरा संगठन मुझे जानता है कि मैं कैसी हूं।”

First published on: Jul 01, 2025 04:05 PM

संबंधित खबरें