MP Global Investor Summit Preparation: मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए मोहन यादव सरकार लगातार हर संभव और जरूरी कदम उठा रही है। इसके लिए राज्य के अलग-अलग संभाग में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा फरवरी महीने में राज्य की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर राज्य सरकार की तैयारियां शुरू कर दी गई है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन भोपाल के इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में किया जाएगा। राज्य सरकार के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर उससे जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
24-25 फरवरी, 2025---विज्ञापन---आपके स्वागत के लिए तैयार है मध्यप्रदेश…
निवेश से औद्योगिक विस्तार एवं प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा हृदय प्रदेश@DrMohanYadav51 @DPIITGoI @GoI_MeitY @Industryminist1 @MPSeDC_DST @tourismdeptmp @MPTourism @minmpmsme @investindia @FollowCII… pic.twitter.com/pGLGYXx3fC
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 21, 2025
पीएम मोदी के आगमन पर खास फोकस
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन में आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन और उनके कार्यक्रम को लेकर किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो और प्रोटोकॉल का पालन सही तरीके से किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने आयोजन स्थल पर ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर बड़ी योजना बनाने के निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने समिट में आमंत्रित सभी VIP और डेलीगेट्स को सुगमता से कार्यक्रम तक पहुंचाने की प्लानिंग करने के भी निर्देश दिया है।
मुख्य सचिव श्री जैन ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS 2025) के आयोजन स्थल का किया निरीक्षण
💠 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन में पधार रहे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
RM: https://t.co/PciuvezeFJ#GISMP2025 #GlobalInvestorsSummit #Investment #InvestInMP #MadhyaPradesh pic.twitter.com/tCq15T2zti
— Department of Mineral Resources, MP (@mineraldeptmp) January 21, 2025
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए पुणे जाएंगे CM मोहन यादव; निवेशकों और उद्योगपतियों से करेंगे सीधा संवाद
मुख्य सचिव का अधिकारियों को निर्देश
इसके साथ ही मुख्य सचिव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अलग-अलग सेशन की व्यवस्थाओं, आयोजन स्थल पर तैयार की जा रही सुविधाओं, अलग-अलग सेक्टर्स और गेस्ट के लिए समुचित सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया है। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि समिट और आयोजन स्थल से जुड़ी सभी तैयारियां समय-सीमा में पूरी कर ली जाए।