Madhya Pradesh Harda Explosion : मध्य प्रदेश से आगजनी की एक बड़ी खबर सामने आई है। एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया, जिससे चारों ओर आग फैल गई है। आग की लपटें उठते ही लोगों में भगदड़ मच गई। आग में कई लोगों के फंसे हुए हैं। दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। इस घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
यह घटना हरदा जिले के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुई है। जब जोरदार धमाका हुआ उस वक्त कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही मौजूद थे। पटाखा फैक्ट्री में जैसे-जैसे आग फैल रही थी, वैसे-वैसे रुक-रुक कर विस्फोट हो रहे थे। एक के बाद एक कई धमाके हुए।
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूं। स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
Distressed by the loss of lives due to the mishap at a cracker factory in Harda, Madhya Pradesh. Condolences to all those who have lost their loved ones. May those injured recover at the earliest. The local administration is assisting all those affected.
Rs. 2 lakh from PMNRF…
— PMO India (@PMOIndia) February 6, 2024
4 लाख सहायता राशि देगी सरकार
मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे के ऐलान के साथ घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की गई है। साथ ही 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
सिंधिया ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरदा में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कई लोगों के हताहत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
प्रदेश सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं एवं घायलों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है।— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) February 6, 2024
#WATCH | Aerial visuals of the firecracker factory in Harda, Madhya Pradesh where a massive explosion took place today.
Six people have died and 59 others are injured in the incident. pic.twitter.com/4s1tgz7kKY
— ANI (@ANI) February 6, 2024
ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया
हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। पटाखा फैक्टरी के घायलों को इसी कॉरिडोर से भोपाल के हमीदिया अस्पताल और एम्स भोपाल लाया जाएगा। पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में घायल हुए 7 लोगों को हरदा जिला अस्पताल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रैफर किया गया है।
भोपाल से 20 एंबुलेंस रवाना
हरदा में भोपाल से 20 एवं अन्य ज़िलों से कुल मिलाकर 115 एम्बुलेंस भेजी जा रही हैं। इसके अलावा 3 अतिरिक्त एम्बुलेंस में बर्न संबंधी कंज्यूमेबल्स एवं दवाएं भेजी जा रही हैं। मेडिकल कॉलेज भोपाल और मेडिकल कॉलेज इंदौर से चिकित्सकों की स्पेशल टीम हरदा भेजी गई हैं। मेडिकल कॉलेज भोपाल में 50 बेड और एम्स भोपाल में 10 बेड दुर्घटना पीड़ित के लिये तैयारी कर रिजर्व रखे गए हैं।
MP : हरदा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, कई मजदूर घायल #MadhyaPradesh | Madhya Pradesh | #Harda | pic.twitter.com/bpfKjPXTIe
— News24 (@news24tvchannel) February 6, 2024
#WATCH | Madhya Pradesh: People injured in the massive fire that broke out in a firecracker factory in Harda, are being shifted to a hospital for treatment. Fire tenders have reached the spot, several people are feared trapped. pic.twitter.com/rwEzdIUUJX
— ANI (@ANI) February 6, 2024
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav sought information from senior officials regarding the fire incident in Harda: CMO
— ANI (@ANI) February 6, 2024
पटाखा फैक्ट्री में 11 से 15 ब्लास्ट हुए
बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में 11 से 15 ब्लास्ट हुए हैं। फैक्ट्री के अंदर 100 से अधिक मजदूरों के फंसे होने की खबर आ रही है। कई मजदूर आग से बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
भोपाल और इंदौर से आ रही हैं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
राजधानी भोपाल से हरदा जिले के लिए 10 एंबुलेंस रवाना हो गई है। साथ ही भोपाल और इंदौर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर जा रही हैं। साथ ही भोपाल और इंदौर में मेडिकल कॉलेज एवं एम्स में बर्न यूनिट को तैयार रहने के लिए कहा गया है। आग में फंसे लोगों को निकालने के लिए टीम जुटी हुई है।
सीएम मोहन यादव ने लिया घटना का संज्ञान
सीएमओ ने बताया कि सीएम मोहन यादव ने हरदा में आग लगने की घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए हेलीकॉप्टर से मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं।
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना हृदय विदारक है। इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। मैंने आज छिंदवाड़ा जिले के अहरवाड़ा गांव का रात्रि प्रवास कार्यक्रम स्थगित किया है। हम आगजनी की घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ…
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) February 6, 2024
प्रशासन ने 100 से अधिक घरों को कराया खाली
इस आगजनी के बाद प्रशासन ने फैक्ट्री के आसपास के 100 से अधिक घरों को खाली करा दिया है। धमाकों की आवाज सुनकर से आसपास के लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। धुएं में पूरा इलाका तब्दील हो गया है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन टीम भी मौके पर पहुंची है।