शब्बीर अहमद, भोपाल: मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है।
आचार संहिता लागू होने के बाद News 24 MP-CG पर सबसे पहले मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं, पूरा प्लान तैयार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जो भी संवेदनशील इलाके हैं, उनमें वेब कास्टिंग की जाएगी और बूथ के पास कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे।
चेक पोस्ट बनाकर की जाएगी चेकिंग
अनुपम राजन ने तैयारियों को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश के बॉर्डर वाले इलाकों में चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग की जाएगी और चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रदेश में सर्विलांस की एक टीम तैनात की जाएगी, इसके लिए इलेक्शन कमीशन की तरफ से नंबर जारी किए गए हैं, जिससे आम जनता के लोग आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों की शिकायत भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- MP Election: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए विधायक सचिन बिरला
मतदाताओं को मिलेगी खास सुविधा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र का कोई मतदाता, जो बूथ पर नहीं पहुंच सकता उसके लिए घर पर वोटिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिसके अंतर्गत घर पर वोटिंग के लिए बुजुर्गों को एक विकल्प दिया जाएगा, उन्हें उसका चयन करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव पूरी तरीके से निष्पक्ष चुनाव होगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होना है। पिछले चुनाव में भी इन्हीं दो दलों के बीच टक्कर देखने को मिली थी। पिछले चुनाव में कांग्रेस को 114 सीट मिली थी, वहीं बीजेपी को 109 सीटें मिली थी, जबकि बहुमत का आंकड़ा 116 का है। 2018 के चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी और मुख्यमंत्री का पद कमलनाथ को मिला। जिसके कारण पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हो गए और उन्होंने पार्टी छोड़ दी, जिसका फायदा बीजेपी को मिला और 2020 में शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सीएम बन गए।