MP E-Nagarpalika Portal Easy Use: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश के औद्योगिक और डिजिटल विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं। प्रदेश में डिजिटलकरण की विकास करने के लिए राज्य सरकार ने ई-नगरपालिका की शुरुआत की। जिसके काफी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने जांच अधिकारी मोबाइल एप की शुरुआत की है। इसके साथ ही नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों को ई-नगरपालिका पोर्टल को यूजर फ्रेंडली और सरल बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस बात की जानकारी नगरीय विकास आयुक्त भरत यादव ने दी है।
प्रदेश में ई-नगरपालिका पोर्टल को यूजर फ्रेण्डली और सरल बनाये जाने के लिये नगरीय विकास विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
---विज्ञापन---RM : https://t.co/QjonPpnDlK#JansamparkMP pic.twitter.com/To3zhFyVm4
— Urban Administration & Development Department, MP (@mpurbandeptt) September 13, 2024
---विज्ञापन---
सीएम मोहन यादव का सख्त निर्देश
आयुक्त भरत यादव ने बताया कि नगरीय विकास के ई-नगरपालिका पोर्टल पर अब नई प्रॉपर्टी आईडी बनाने के प्रोसेस को पहले से काफी ज्यादा आसान कर दिया गया है। आयुक्त भरत यादव ने आगे बताया कि इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की तरफ से काफी सख्त निर्देश दिए गए थे। दिए गए निर्देश के अनुसार ई-नगरपालिका पोर्टल को यूजर फ्रेंडली सरल बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के पैरा खिलाड़ियों को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग, खेल मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा ऐलान
नई प्रॉपर्टी आईडी बनाना हुआ आसान
आयुक्त भरत यादव ने बताया कि अब आवेदक को ई-नगरपालिका पोर्टल पर नई प्रॉपर्टी आईडी बनाने के लिए, सम्पत्ति का पंजीयन करने के लिए समग्र आईडी प्रस्तुत की जाएगी। नई सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर आवेदन के समय सम्पत्ति के रस्जिट्री से जुड़े सभी दस्तावेज लोड करना बेहद अनिवार्य होगा। इसके अवाला दस्तावेजों के ऑनलाइन जमा करने के बाद स्थानीय निकाय कार्यालय की तरफ से प्रॉपर्टी का फिजिकल इंस्पेक्शन किया जाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए लोगों को ई-नगरपालिका पोर्टल पर जाना होगा।