Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। इसी को लेकर वह आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले में विकास कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे, यहां मुख्यमंत्री ने 178.26 करोड़ रुपये के 347 विकास कार्यों की शुरुआत की। इसमें से 131.49 करोड़ रुपये के साथ छिंदवाड़ा में अलग-अलग प्रोजेक्ट का शिलान्यास और भूमि पूजन किया गया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की सरकार जन कल्याण और उनके विकास के लिए कटिबद्ध है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा के पोला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में ₹104 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को अनेक सौगातें दीं।
---विज्ञापन---मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं… pic.twitter.com/MAteripIUM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 21, 2024
---विज्ञापन---
मुख्यमंत्री मोहन यादव का संबोधन
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में संकल्प पत्र का पालन करते हुए सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब मध्य प्रदेश की हालत बहुत खराब थी। यहां की आम जनता के पास बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थीं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का विकास हो रहा है। सीएम यादव ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अब हमारा राज्य पीछे नहीं रहेगा। फिर चाहे बात किसानों को उनके फसल का उचित दाम दिलवाना हो, सड़कों के निर्माण हो या फिर किसानों के लिए सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने का काम हो, मध्य प्रदेश हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। राज्य के विकास का लाभ प्रदेश के हर एक व्यक्ति को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव का ऐलान, होली और शिवरात्रि से पहले ही लाड़ली बहनों को मिल जाएंगे योजना के पैसे
178.26 करोड़ रुपये की सौगात
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में 178.26 करोड़ रुपये के 12 विभागों 37 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। सीएम यादव ने सबसे पहले 5 विभाग के 46.77 करोड़ रुपये लागत के 9 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके बाद 7 विभागों के 131.49 करोड़ रुपये लागत के 28 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।