CM Mohan Yadav Ladli Behna Scheme: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाने वाली सभी महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव लाड़ली बहना योजना बंद नहीं कर रहे हैं। इससे बड़ी खुशखबरी यह है कि इस बार होली और शिवरात्रि से पहले ही महिलाओं के खाते में ‘लाड़ली बहना योजना’ के 1,250 रुपये आ जाएंगे। इस बात की घोषणा खुद सीएम मोहन यादव ने छिंदवाड़ा के एक कार्यक्रम में की है। सीएम यादव ने बताया कि इस बार 1 मार्च को सभी लाडली बहनों के खाते में योजना की राशि पहुंच जाएगी।
“हमारे पास धन की कोई कमी नहीं, सभी योजनाएं चलती रहेंगी, कोई योजना बंद नहीं होगी”
---विज्ञापन---बहनों, मार्च में शिवरात्रि और होली भी है, इसलिए इस बार 10 तारीख को नहीं, बल्कि 1 मार्च को ही लाड़ली बहना योजना की राशि आपके खाते में आएगी : CM@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/etxvq5JT2b
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 21, 2024
---विज्ञापन---
1 मार्च को योजना के पैसे
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य में कोई योजना बंद नहीं होगी। पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा था कि हमारी सरकार बनने के लाड़ली बहना योजना के लिए हमारे पास पैसा नहीं हैं और इसलिए हम यह योजना बंद कर रहे हैं। लेकिन मैं बताना चाहता हूं, यहां कोई योजना बंद नहीं होगी। लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना सहित सभी योजनाएं पहले की तरह ही चलती रहेगी। इस बार हम राज्य की बहनों के खाते में जल्दी योजना राशि डाल रहे हैं। इस बार प्रदेश की सभी बहनों को शिवरात्रि और होली पहले ही 1 मार्च को योजना के पैसे मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सचिव का ऐलान- शहरी नगरीय निकाय के खिलाफ अवमानना के मामले में दोषी पर की जाएगी कठोर कार्रवाई
सीएम यादव ने की पीएम की तारीफ
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी काफी सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। विदेशी ताकते अब हमारी तरफ नजरे नहीं उठा पा रही हैं। देश में अब मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक के कानून को रद्द किया गया।