194 New Anganwadi Centers in MP: मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन यादव सरकार राज्य के कोने-कोने तक विकास को पहुंचाने का काम तेजी से कर रहे हैं। मोहन यादव सरकार प्रदेश के शहर, जिले, कस्बे और गांवों के साथ-साथ विशेष जनजाति क्षेत्रों में विकास कार्य कर रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम के तहत ‘सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के विशेष जनजाति क्षेत्रों में 194 नए आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आयोजित ‘भारत के विनिर्माण विकास में प्रदेश की सहभागिता’ विषय पर आधारित “नीति आयोग” की कार्यशाला में सहभागिता की।
सहित देखिए, मुख्यमंत्री डॉ. यादव की दिनभर की गतिविधियां सिर्फ #CMToday पर..… pic.twitter.com/zledM1LvBk
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 14, 2024
कैबिनेट मंत्री ने जताया केंद्र सरकार का आभार
मध्य प्रदेश के विशेष जनजाति क्षेत्रों में इन 194 नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के लिए केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। राज्य के विशेष क्षेत्रों में आंगनवाड़ी के 194 नए केंद्र खोले जाने पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। मंत्री निर्मला ने कहा कि विशेष जनजाति क्षेत्रों में आंगनवाड़ी के नए सेंटर खुलने से उन इलाकों के बच्चों को उचित पालन-पोषण में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के CM का अधिकारियों को निर्देश- ओलावृष्टि से प्रभावित कोई भी किसान सर्वे और राहत से छूटे नहीं
इन 20 जिलों में खुलेंगे नए आंगनवाड़ी सेंटर
राज्य के 20 जिलों में आंगनवाड़ी के नए सेंटर खोले जाएगे। जिसमें उमरिया 23, दतिया 4, श्योपुर में 33, शिवपुरी में 34, अशोकनगर 10, डिंडोरी 12, शहडोल 23, अनूपपुर 7, गुना 14, बालाघाट 5, मंडला 6, विदिशा 5, ग्वालियर 5, जबलपुर 3, सीधी 4, मुरैना 2 में नए आंगनवाड़ी सेंटर खोले जाएंगे। वहीं छिंदवाड़ा, रायसेन, भिंड और कटनी में 1-1 नए आंगनवाड़ी केंद्र खुलेंगे।