Madhya Pradesh BJP New President: मध्यप्रदेश बीजेपी को आज नया अध्यक्ष मिल सकता है। केंद्रीय नेतृत्व की स्वीकृति के बाद प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक नारायण ने नए प्रदेश अध्यक्ष की चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर आज नामांकन होगा। जानकारी के अनुसार बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे हैं। इस दौरान चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में अगर कोई और नामांकन दाखिल नहीं होता है तो हेमंत खंडेलवाल को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष घोषित किया जाएगा। नए अध्यक्ष की घोषणा बुधवार 2 जुलाई को हो सकती है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो आज नामांकन दाखिल होने से पहले चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सभी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर एक राय बनाएंगे। इसके बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल कराया जाएगा। बता दें कि बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की बेहद ही सुलझी हुई प्रक्रिया है। जिसके अनुसार पहले चुनाव प्रभारी राज्य के प्रमुख वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करके आम राय बनाते हैं और इसके बाद आलाकमान की स्वीकृति ली जाती है। आलाकमान की स्वीकृति के बाद सर्वसम्मति से संभावित अध्यक्ष नामांकन दाखिल करता है। जो नेता या विधायक नामांकन दाखिल करता है उसका अध्यक्ष बनना तय होता है।
अब तक 2 बार हो चुके हैं चुनाव
प्रदेश में अब तक दो बार प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की नौबत आ चुकी है क्योंकि यहां पर अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुनाव नहीं हो पाया था। पहली बार ऐसी स्थिति 1990 में बनी थी जब प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए तय लखीराम अग्रवाल के खिलाफ पूर्व सीएम कैलाश जोशी खड़े हुए थे। वहीं दूसरी बार ये स्थिति साल 2000 में बनी थी। जब विक्रम वर्मा और शिवराज सिंह चौहान के बीच प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ। इसमें विक्रम वर्मा ने शिवराज चौहान को हरा दिया था।
ये भी पढ़ेंः सिंदूर लगाया, आधार कार्ड बनवाया…साहिबा बानो ने कथा का वीडियो देख ऐसे रची खौफनाक साजिश
जानें कौन हैं हेमंत खंडेलवाल
हेमंत खंडेलवाल आरएसएस से जुड़े हैं। इसके अलावा उनकी पार्टी में भी मजबूत पकड़ है। इससे पहले वे बैतूल से सांसद भी रह चुके हैं। फिलहाल वे दूसरी बार बैतूल से विधायक हैं। उनके पिता विजय कुमार भी तीन बार बैतुल से सांसद रह चुके हैं। तब से ही वे आरएसएस और बीजेपी से जुड़े हैं।
हेमंत खंडेलवाल के अलावा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में बैतूल सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, गजेंद्र पटेल, सुमेर सिंह सोलंकी, हिमाद्री सिंह का नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा कोई चौंकाने वाला नाम भी सामने आ सकता है। ये संभावना तभी है जब हेमंत खंडेलवाल के नाम पर आम सहमति बन जाए।
ये भी पढ़ेंः MP News: शहडोल में 7 महीने में 461 पुलिसकर्मियों को मिली जन्मदिन पर स्पेशल छुट्टी, जानिए क्यों और कैसे