ग्वालियर से विपिन श्रीवास्तव की रिपेार्ट: ग्वालियर में अचलेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को दानपेटियों को खोलकर नोटों की गिनती शुरू हुई। नगर निगम, जिला प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम ने मिलकर अचलेश्वर महादेव मंदिर की 11 दानपेटियों को खोला।
11 लाख 60 हज़ार रुपए की राशि की गिनती हुई
सुबह 10:30 बजे के करीब नोटों की गिनती शुरू हुई जो रात 8:00 बजे तक चलती रही। नोटों को इकट्ठा करके मशीनों से गिना गया तो वही सिक्कों की गिनती के लिए भी एक्सपर्ट लोगों की टीम मौजूद थी। शाम तक कुल 11 लाख 60 हज़ार रुपए की राशि की गिनती हो पाई। नोट गिनते हुए एक बार ऐसा मौका आया जब मशीन भी थोड़ी देर को अटक गई थी।
और पढ़िए –MP News: छिंदवाड़ा में बोले देवकीनंदन- मदनी का बयान सनातन को नीचा दिखाने की साजिश
16 फरवरी को आगे की गिनती शुरू होगी
16 फरवरी को दोपहर में फिर गिनती शुरू होगी। बता दें कि ग्वालियर शहर स्तिथ अचलेश्वर महादेव मंदिर में रखी दान पेटियों को साल में एक बार शिवरात्रि के पहले खोला जाता है। सैकड़ों साल पुराने अचलेश्वर महादेव मंदिर में ग्वालियर चंबल के साथ ही अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, यहां आने वाले भक्त लोग चढ़ावा दानपेटीयो में चढ़ाते हैं। उम्मीद है कि इस बार भी अचलेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी से अच्छी खासी रकम निकलने वाली है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(http://www.tntechoracle.com/)
Edited By
Edited By