Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) और कांग्रेस (Congress), दोनों दल लगातार चुनाव के मद्देनजर लोकलुभावनी योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं। वहीं, रविवार को सीएम शिवराज सिंह लाडली बहना योजना में करीब 5 लाख महिलाओं के खातों में 1000-1000 रुपये डालेंगे।
इस बीच मध्य प्रदेश के खरगौन में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा और अहम ऐलान किया है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि अब केवल उज्ज्वला योजना वालों को ही नहीं, बल्कि गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। यह किस श्रेणी के लोगों को मिलेगा? संबोधन में इसका जिक्र नहीं किया गया है। संभवतया यह योजना बीपीएल कार्ड धारकों के लिए हो।
लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस बाबत कोई कदम उठाया जा सकता है। सीएम शिवराज सिंह ने इस मौके पर यह भी ऐलान किया है कि 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने के लिए सूची भी बनाई जा रही है। अगर यह योजना धरातल पर उतरी तो मध्य प्रदेश के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
यूपी का अनोखा रेस्टोरेंट जहां वेटर नहीं रोबोट परोसते हैं खाना, जानें किस तरह करते हैं काम
इस मौके पर अपने संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी भी दी है कि कैबिनेट में तय किया है कि मुख्यमंत्री आवास योजना, पीएम आवास योजना से वंचित लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा। इसके अंतर्गत 60 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र और छात्राओं को लैपटाप देंगे। इसके साथ ही उम्दा प्रदर्शन करने पर प्रत्येक स्कूल के तीन छात्रों को स्कूटी भी दी जाएगी।
सड़क पर पार्क कर दिया हेलीकॉप्टर, लोग बोले- हद है; तेजी से वायरल हो रहीं तस्वीरें