MP Assembly Budget Session 2024: मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा बजट सत्र शुरू हो गया है। विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवही बुधवार (7 फरवरी 2024) को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बजट सत्र की शुरुआत से सदन में पहले राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण होगा। इसके बाद मोहन यादव की सरकार सदन में बजट सत्र को शुरू करेगी। सरकार द्वारा सदन में 12 फरवरी को साल 2023-24 का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही सदन में साल 2024-25 का बजट लेखानुदान भी पेश किया जाएगा, जो अप्रैल से लेकर जुलाई 2024 तक के लिए होगा।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संसद भवन, नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की एवं प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
---विज्ञापन---सहित देखिए, मुख्यमंत्री डॉ. यादव की दिनभर की गतिविधियां सिर्फ #CMToday पर… pic.twitter.com/0Lcl3v8qZt
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 5, 2024
---विज्ञापन---
बजट को लेकर सरकार की योजना
जानकारी के अनुसार, विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मोहन यादव सरकार अपनी योजना का अनुमानित खर्च बताने वाली है। इसके अलावा बजट सेशन के दौरान 4 स्थगन प्रस्ताव आ सकते हैं। वहीं 12 अशासकीय संकल्प और 259 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं। इस बजट सत्र में सरकार से विधायकों 2302 सवाल पूछे हैं, जिसमें से 1164 सवाल तारांकित हैं और 1139 सवाल अतारंकित हैं। इस के दौरान मोहन यादव सरकार सदन में साल 2024-25 के बजट का एक लाख करोड़ रुपये का अनुमानित लेखानुदान पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें: बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट बैठक आज, इन मुख्य प्रस्तावों पर होगी चर्चा
बजट सत्र के दौरान होंगी 9 बैठकें
जानकारी के अनुसार, इस सत्र में मोहन यादव की सरकार बजट पेश नहीं करेगी, बल्कि सिर्फ सरकारी योजनाओं में होने वाले अनुमानित खर्च के बारे में बताएगी। राज्य का पूर्ण बजट जुलाई में मॉनसून सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। 7 फरवरी को शुरू होने वाला विधानसभा बजट सत्र 19 फरवरी तक चलेगा। इस 13 दिन के सेशन में कुल 9 बैठकें की जाएगी, जो विधानसभा में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी, दोपहर बाद 3 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक होंगी।