---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश और राजस्थान में सीमा विवाद पर होगी बडी बैठक, दोनों राज्यों के राज्यपाल करेंगे चर्चा, जानिए पूरा विवाद

MP-Rajasthan Border Dispute: मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीमा विवाद लंबे समय से चल रहा है। दोनों राज्यों में सीमाओं को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। इसी मुद्दे पर दोनों राज्यों के राज्यपालों के बीच सात जुलाई को राजस्थान के उदयपुर में एक बैठक होने जा रही है। 15 जिलों के कलेक्टर […]

Author Edited By : Arpit Pandey
Updated: Jul 5, 2023 14:04
Madhya Pradesh and Rajasthan border dispute
Madhya Pradesh and Rajasthan border dispute
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

MP-Rajasthan Border Dispute: मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीमा विवाद लंबे समय से चल रहा है। दोनों राज्यों में सीमाओं को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। इसी मुद्दे पर दोनों राज्यों के राज्यपालों के बीच सात जुलाई को राजस्थान के उदयपुर में एक बैठक होने जा रही है।

15 जिलों के कलेक्टर एसपी भी होंगे शामिल

राजस्थान और मध्य प्रदेश के जिन जिलों में विवाद चल रहा है, उन जिलों के कलेक्टर और एसपी भी बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक उदयपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में होगी। बता दें कि दोनों राज्यों के बीच लंबी सीमा लगती है। ऐसे में राज्यों के बीच चल रहा सीमा विवाद लंबे समय से चल रहा है।

---विज्ञापन---

इन जिलों की सीमाओं पर है विवाद

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल इस मुद्दे पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे। राजस्थान के जिन जिलों में विवाद है, राजस्थान के धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारा, बांसवाड़ा, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ जिलों की सीमाओं को लेकर विवाद है। इसी तरह मध्य प्रदेश के मध्य प्रदेश के झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा जिलों की सीमा में भी विवादै है।

ऐसे में दोनों राज्यों की कोशिश है कि दोनों के बीच चर्चा कर समस्याओं का निस्तारण किया जाए। इस बैठक में राजस्थान व मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों की सीमा विवाद से लेकर अन्य जो भी समस्याएं हो रही है। उसको लेकर चर्चा की जाएगी और मिल बैठकर समाधान भी किया जाएगा।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 05, 2023 02:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.